नई दिल्ली (mediasaheb.com)| केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के 42वां स्थापना दिवस पर बुधवार को यहां आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे। नाबार्ड की मंगलवार को जारी विज्ञप्ति के मुताबिक प्रगति मैदान स्थित अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी सह कन्वेंशन सेंटर में आयोजित इस कार्यक्रम में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री भागवत किशनराव कराड, केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला, सहकारिता मंत्रालय में सचिव ज्ञानेश कुमार, वित्तीय सेवा विभाग के सचिव डॉक्टर विवेक जोशी और भारत सरकार की अंतरराज्यीय परिषद की सचिव अनुराधा प्रसाद भी हिस्सा लेंगी।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि नाबार्ड सहकारी समितियों की ‘सहकार से समृद्धि’ की उनकी यात्रा में मदद के लिए पूरी तरह तैयार है। कार्यक्रम में माइक्रो एटीएम एवं रुपे किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए दुग्ध सहकारी समितियों के डिजिटलीकरण के लिए पायलट प्रोजेक्ट की औपचारिक शुरुआत किए जाने की तैयारी है। विभिन्न राज्यों के सहकारिता क्षेत्र के अधिकारी पीएसीएस कम्प्यूटराइजेशन और विश्व की सबसे बड़ी अनाज भंडारण योजना जैसे भारत सरकार के दो प्रमुख कार्यक्रमों के लिए नाबार्ड के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। कार्यक्रम के तहत ‘क्लाइमेट फाइनेंस’ और ‘रीइमेजिनिंगको-ऑपरेटिव्स’ पर परिचर्चाओं का आयोजन भी होगा। इस कार्यक्रम में सरकार के वरिष्ठ अधिकारी, बैंकर्स, अग्रणी कंसल्टेंसी कंपनियां और अन्य हितधारक हिस्सा लेंगे।(वार्ता)
Friday, January 3
Breaking News
- वसुधैव कुटुम्बकं और देशभक्ति का पाठ पढ़ाती है हमारी सनातन परम्परा : मुख्यमंत्री
- 50 बरस में बिजली के खम्बे पहुंची और 77 बरस में पहुंची कोरिया के सुदूर गांवों में बिजली की रोशनी
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रयासों से आईटी हब के रूप में उभर रहा है नवा रायपुर
- मुख्यमंत्री ने वीणा साहू और आदित्य सिंह के देश सेवा के जज्बे को सराहा
- प्रधानमंत्री से कलाकार दलजीत दोसांझ ने भेंट की
- राज्यपाल श्री डेका को मिला फ्लावर शो का आमंत्रण
- पं.उपेन्द्र भट के मधुर गायन से हुआ एमआईटी सांस्कृतिक संगीत संध्या का समापन
- नए साल के पहले दिन ही सचिवों और विभागाध्यक्षों की बैठक में मुख्यमंत्री ने दिया शासकीय कामकाज में कसावट लाने का मंत्र
- छत्तीसगढ़ सरकार और सामूहिक प्रयास संघर्ष का प्रतिफल
- नौ रंगों से जगमग हुआ करुणाधाम