फ़िल्म स्त्री 2: हॉरर विथ कॉमेडी
फ़िल्म स्त्री 2 कल देखी, बड़ी चर्चा सुनी थी,इसकी और मिडिया मे पढ़ा तो देखना ही पड़ा..
तो ऐसा है भाई साहब..
आप को यदि मनोरंजन चाहिए, केवल और केवल मनोरंजन आजकल की भाषा मे फुल एंटरटेनमेंट..
तो देख आइए, कहीं सोचने की,समझने की या दिमाग़ पर जोर डालने की गुस्ताखी मत करिएगा वरना पछताएंगे
हॉरर विथ कॉमेडी..
यहीं इस फ़िल्म की आईडिया है, पटकथा का मूल है, अब भयानक सर कटे भूत के साथ फ़िल्म का हीरो (राजकुमार राव)कॉमेडी करता है, भाई इस तरह की बचकाना हरकते,आप को हंसने को मज़बूर करेगी
*अपने शक्ति कपूर की खूबसूरत बिटिया श्रद्धा कपूर इस मे पिशाचनी बनी है, अब बताइये कैसे डरियेगा इतनी सुन्दर डायन से…😄*
फ़िल्म की कहानी ये है की एक सरकटा भूत जो किसी सरपंच का है,वो गांव मे अपनी सत्ता पुनः कायम करना चाहता है, वो चाहता है सभी महिलाये घर पर रहें, आधुनिक न बने, इसलिए वो मॉर्डन ख़्यालात वाली लड़कियों को उठा कर ले जाता है
अब अपनी इस फ़िल्म का हीरो विक्की , भारतीय सिनेमा की सनातन परम्परा को निभाते हुए खलनायक यानि इस फ़िल्म के भूत से लड़ता है और फ़िल्म की हीरोइन खूबसूरत श्रद्धा जो की एक भूतनी है, उसे मदद करती है
पूरी फ़िल्म मे कहीं कोई लॉज़िक नहीं है, सब कुछ बड़ा ही बचकाना, दरअसल आज के दौर का सब से बड़ा प्लस पॉइंट ये है की आज के फ़िल्म निर्देशक के पास बेहतरीन तकनीक, ग्राफिक्स,एनिमेशन उपलब्ध है, इसलिए कल्पना को साकार करना संभव है, यहीं इस फ़िल्म का सब बड़ा प्लस पॉइंट है, आप उस काल्पनिक भयावह दृश्य के साथ कनेक्ट हो जाते है, जो सर कटा भूत है, उसका सर जो उस से अलग रहता है, वो भय उत्पन्न करता है, सर कटे भूत के रहने का स्थान बहुत ही भयावह है, ये सब कुछ दर्शकों को बांधे रखता है
और साथ मे कॉमेडी का तड़का.. रूद्र(पंकज त्रिपाठी ) और जना( अभिषेक बेनर्जी ) और बिट्टू ( अपारशक्ति खुराना ) की कॉमेडी, बड़े भाई रूद्र की भूमिका मे पंकज त्रिपाठी जी ने लाजवाब अभिनय किया है, उनकी डायलॉग डिलीवरी गज़ब की है, आप को हँसाएगी पागल के रोल मे कुछ मिनट के लिए परदे पर अक्षय कुमार भी नज़र आते है..
हम ने सोचा फ़िल्म खत्म हो गयी, कुर्सी छोड़ के जाने लगे तो अचानक गाना शुरू हो गया..
वरुण और श्रद्धा कपूर का डांस, बहुत बढ़िया डांस…
झूठी खाई थी कसम जो निभाई नई.🎵🎵
पर समझ ये नहीं आया की इस फ़िल्म मे अंत मे जब दर्शक थिएटर से बाहर निकलने तैयार होता है,तब ही अचानक ये डांस शुरू हो जाता है, क्या लॉज़िक है भाई, अपुन के तो पल्ले नहीं पड़ा 🤔
यदि मूड ठीक न हो, मनोरंजन की सक्त जरुरत हो तो देख आइए, पैसे पूरे न सही सत्तर प्रतिशत जरूर वसूल होंगे
अपनी तरफ से दस मे से साढ़े छह..
*संजय अनंत ©*