नई दिल्ली (mediasaheb.com)| भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनावों में राजनीतिक हिंसा में 45 से अधिक मौतों पर कांग्रेस सहित सभी विपक्षी दलों की चुप्पी की आज कड़ी आलोचना की और कहा कि ये हालात किसी BJP शासित राज्य में बने होते तो देश में हाहाकार मच गया होता। भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने यहां पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पश्चिम बंगाल में चुनाव हिंसा एक दूसरे का पर्याय बन गए हैं! राज्य में पंचायत चुनाव के नामांकन शुरू होने से लेकर अब तक करीब 45 लोगों की मौत हो चुकी है। ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।
उन्होंने कहा कि जिस भूमि से कभी वन्दे मातरम् के शब्द उपजे थे, आज उसी भूमि पर जिस प्रकार की हिंसा हो रही है वह अपने आप में अप्रत्याशित है। इससे पहले इस प्रकार की हिंसा न हमने सुनी थी और न ही देखी थी। चुनाव और हिंसा आज बंगाल में पर्यायवाची बन चुके हैं। विशेष रूप से, पश्चिम बंगाल राज्य में 2018 पंचायत चुनावों के दौरान मरने वालों की संख्या 23 थी। राज्य में 2013 के पंचायत चुनाव के दौरान करीब 15 लोग मारे गये थे।डॉ. पात्रा ने कहा, “सचमुच पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र की हत्या हो रही है।” उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण और उचित चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए, केंद्रीय बलों को पश्चिम बंगाल भेजा गया था, लेकिन राज्य सरकार द्वारा इन बलों को उचित तरीके से तैनात नहीं किया गया था। संवेदनशील बूथों की संख्या की जानकारी छिपायी गयी। इसके साथ ही संवेदनशील बूथों के बारे में किसी भी तरह का कोई डेटा उपलब्ध नहीं कराया गया।
उन्होंने कहा, “केन्द्रीय सुरक्षा बल होने के बावजूद बंगाल में 45 लोगों की हत्या… ये दिखाता है कि प्रदेश सरकार किस प्रकार प्रायोजित तरीके से इन हत्याओं को अंजाम दे रही थी। ये जितने लोग मारे गए हैं वह प्रायोजित है, यह पश्चिम बंगाल एक शासन प्रायोजित लोकतंत्र की हत्या है। इसमें पुलिस प्रशासन से लेकर जिला अधिकारी तक सम्मिलित हैं।”भाजपा प्रवक्ता ने कहा, “अगर यही दृश्य किसी भाजपा शासित राज्य से आ रहा होता तो हाहाकार मच गया होता। ये सारे नेता, जो हाथ पकड़-पकड़ कर राज्यों में खड़े होते हैं, कहां हैं ये सारे नेता? कहां हैं लालू प्रसाद यादव, कहां हैं नीतीश कुमार और कहां हैं ‘मोहब्बत की दुकान’ खोलने वाले राहुल गांधी?” डॉ. पात्रा ने कहा, “भारतीय जनता पार्टी, इस पूरी व्यवस्था की, बंगाल में जिस प्रकार से लोगों की हत्या हो रही है, जिस प्रकार से लोकतंत्र की हत्या हो रही है उसकी तीव्र निंदा करती है।” (वार्ता)
Thursday, October 3
Breaking News
- मॉस्को में बड़े पैमाने पर BRICS+ फ़ैशन शिखर सम्मेलन में भारत भी शामिल होने जा रहा है
- PM मोदी छत्तीसगढ़ में जल प्रदाय योजना की रखेंगे आधारशिला
- वेबसीरीज गांधी का संगीत तैयार करेंगे ए.आर. रहमान
- PM मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान के 10 वर्ष पूरा होने पर शुभकामनाएं दी
- भारत ने जतायी पश्चिम एशिया में सुरक्षा स्थिति पर चिंता
- गांधी जयंती पर जगत प्रकाश नड्डा, जीतन राम मांझी ने की खादी उत्पादों की खरीदारी
- महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को कांग्रेस नेताओं ने नमन किया
- मुख्यमंत्री ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें किया नमन
- राज्यपाल ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को किया नमन
- करुणाधाम में हुआ बड़ी अम्मा का आगमन