रायपुर (mediasaheb.com) छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के बैरन बाजार इलाके में बने SBI के जोनल ऑफिस में आग लग गई है। सुबह 8 बजे से लगी आग दोपहर तक नहीं बुझाई जा सकी थी । दफ्तर का चौथा माला धधक रहा था । यहां कई अहम दस्तावेज रखे हुए थे जो जलकर खाक हो चुके हैं। सुबह जब घटना हुई तब दफ्तर में कुछ ही कर्मचारी थे उन्हें घर भेज दिया गया। फौरन सूचना मिलते ही फायर डिपार्टमेंट की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग बढ़ने की वजह से 5 और गाड़ियां आईं। कुल 7 गाड़ियां आग बुझाने के काम में लगी थी ।
बाहर से हुई पानी की बौछार फिर अंदर गए फायर फाइटर्स
बिल्डिंग
के ऊपरी हिस्से में खिड़की से पहले अंदर की ओर पानी की बौछार की गई। करीब एक घंटे
तक ये सिलसिला चला धुएं और लपटों की वजह से फायर टीम को अंदर जाकर आग पर काबू पाने
में दिक्कत हो रही थी। मगर जैसे-जैसे टीम के मेंबर ऊपर पहुंचे और अंदर से भी लपटों
पर काबू पाने का प्रयास जारी था । दमकल की टीम के दीपक कौशिक, वाय स्टीफन, राज किशोर, अजय सिंह ठाकुर, जितेंद्र यादव, सुरेश सुरोजिया और
कुबेर वर्मा बरसते पानी में भी अपना काम जारी रखे हुए थे । टीम ये कोशिश कर रही है
कि आग दूसरे फ्लोर तक न पहुंचे।