लखनऊ,(mediasaheb.com)| 1 अगस्त उत्तर प्रदेश सरकार ने जल आधारित पर्यटन एवं साहसिक क्रीड़ा नीति (यूपी वाटर टूरिज्म एंड एडवेंचर स्पोर्ट्स पॉलिसी 2023) को मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को यहां मंत्रिमंडल की बैठक में कई प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान की गयी। यह नीति उत्तर प्रदेश में अंतर्देशीय समस्त भू-आधारित, वायु आधारित एवं जल मार्गों, बांधों, जलाशयों, झीलों, नदियों, तालाबों एवं राज्य के अधिकार क्षेत्र के अंदर विभिन्न जल निकायों एवं भूमि खंडों पर की जाने वाली सभी साहसिक गतिविधियों पर लागू होगी।
पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने पत्रकारों को बताया कि उत्तर प्रदेश में विंध्य व बुंदेलखंड क्षेत्रों में पहाड़ियां, हिमालय के तराई क्षेत्र में लगभग 16,620 वर्ग किमी. के वन क्षेत्र के साथ अनेक सुंदर परिदृश्य, वन विस्तार, बहती नदियों और लुभावने सुंदर झरने, बांध, जलाशय एवं झीलें होने के चलते प्रदेश में जल आधारित पर्यटन एवं साहसिक क्रीड़ा एवं जल क्रीड़ा की काफी संभावनाएं हैं। इसी को देखते हुए प्रदेश में हम इसकी नीति को लेकर आए हैं, जिसे मंत्रिपरिषद से स्वीकृति मिल गई है। यह नीति राज्य सरकार द्वारा अधिसूचित तिथि से 10 वर्षों के लिए वैध होगी।
इस नीति के अंतर्गत कार्यवाही के लिए नोडल एजेंसी मंडल स्तर पर एडवेंचर स्पोर्ट यूनिट का सृजन करेगी। एडवेंचर स्पोर्ट्स यूनिट में पूर्व सैनिकों को सम्मिलित करने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम, उत्तर प्रदेश पूर्व सैनिक कल्याण निगम के साथ एमओयू हस्ताक्षरित करेगा। नोडल एजेंसी द्वारा अधिसूचित भूखंड क्षेत्रों एवं जल स्रोतों पर जल आधारित पर्यटन एवं साहसिक क्रीड़ा के लिए क्षमता का अध्ययन कराया जाएगा तथा प्रत्येक भूखंड क्षेत्रों एवं जल स्रोतों पर जल आधारित पर्यटन एवं साहसिक क्रीड़ा के लिए लाइसेंस जारी किए जाएंगे। नीति के जारी होने के 60 दिनों के अंदर नोडल एजेंसी एक विस्तृत एसओपी तैयार करेगी।(वार्ता)
Sunday, March 23
Breaking News
- लखनऊ में गोली मारकर महिला की हत्या
- पार्क में पेड़ से लटके मिले लड़का-लड़की शव, आत्महत्या या हत्या, जांच में जुटी पुलिस
- बहादुरगढ़ ब्लास्ट मामले में यू टर्न, हरपाल ने अपनी पत्नी, एक बेटी और 2 बेटों की हत्या की थी
- स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकराई, 4 की मौत, 5 जख्मी
- IPL 2025 के पहले ही मैच में हिट विकेट कॉन्ट्रोवर्सी
- सुकेश चंद्रशेखर को कथित तौर पर घड़ी पहनने की सलाह देनी आरएमओ पड़ी महंगी, रिटायरमेंट के दिन सस्पेंड
- चैत्र नवरात्रि से पहले घर लाएं ये चीजें, मिलेगी सुख-समृद्धि
- ट्विटर का आइकॉनिक ब्लू बर्ड लोगो नीलाम हुआ, 30 लाख की लगी बोली
- न्यूजीलैंड को लगा तगड़ा झटका, स्टार गेंदबाज पूरी सीरीज से बाहर, पाकिस्तान के लिए राहत की सांस
- Customer से 342 रु लिए, न पिज्जा दिया न रिफंड – अब Zomato भरेगा 15,342 का हर्जाना!