नई दिल्ली(mediasaheb.com) कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस एयरपोर्ट पर मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात एक बड़ा हादसा हो गया है। इस हादसे में एक कर्मचारी की मौत हो चुकी है। घटना के बाद मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

यहां स्पाइस जेट की एटीआर फ्लाइट के कर्मचारी को मेनटेनेंस के दौरान फ्लाइट के हाईड्रोलिक प्रेशर ने इतनी तेजी से खींचा की उसकी मौत हो गई। इस कर्मचारी का शरीर विमान के निचले हिस्से में फंस गया। रोहित पांडे नाम के इस कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस हादसे की जांच में जुटी है।