रायपुर (mediasaheb.com)| 14 और 15 मई 2024 को मैट्स विश्वविद्यालय के वाणिज्य और प्रबंध विभाग द्वारा दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया द्य कार्यक्रम का आयोजन नए कन्वेंशन हॉलए सर्किट हाउस में आयोजित संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य भारत को 5 ट्रिलियन अर्थव्यवस्थ कैसे बनाया जाए । इस पर ध्यान दिया जा रहा है। इस संगोष्ठी में मुख्यमंत्री अतिथि के रूप में प्रदेश के यशस्वी उप.मुख्यमंत्री श्री अरूण साव जी उनके साथ पद्म श्री फूल बासन बाई यादव थे । प्रथम दिवस प्रति तकनिकी सत्र में विभिन्न शोधार्थी द्वार शोध पत्र पढ़े गए । तकनिकी सत्र के मुख्य वक्ता के रूप में डॉण् श्रीनिवास तथा डॉण् आशीष कुमार श्रीवास्तव रहे ।
साथ ही विश्व विद्यालय के कुलाधिपति श्री गजराज पगारिया कुलपति डॉण् केण् पिण् यादव महानदेशक श्री प्रियेश पगारिया कुलपति डॉ दीपिका ढांड कुलसचिव श्री गोकुलानंद पण्डा जीए वाणिज्य एवं प्रबंध के विभागाध्यक्ष डॉण् उमेष गुप्ता तथा साथ मे ंविष्वविद्याल के विभिन्न विभाग के विभागाध्यक्ष और समस्त षिक्षकगण उपस्तिथ रहे । प्रथम दिवस में भारत को कैसे विष्वपटल पर 5 ट्रिलियन अर्थव्यवथा बनाया जाएए इस पर चर्चा की गई । स्वागत भाशण विभागाध्यक्ष डॉण् उमेष गुप्ता ने दिया। विष्वविद्यालय के कुलपति डॉण् केण् पीण् यादव ने भी अपना अभिभाशण दिया तथा विष्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री गजराज पगारिया ने विद्यार्थीयों तथा षोद्यार्थीयों के उज्जवल भविश्य की कामना की तथा कार्यक्रम का मुख्य आकर्शण उप.मुख्यमंत्री श्री अरूण साव का उद्बोधन रहा तथा मुख्य वक्ता श्रीमति फूल बासन बाई यादव जी का चर्चा मुख्य केन्द्र बिन्दु था। सभी ने विभाग को इस षानदार योजना हेतू बधाई प्रेशित की।
धन्यवाद ज्ञापन विष्वविद्यालय के कुलसचिव श्री गोकुलानंद पण्डा जी ने दिया।