आज विश्व हिन्दी दिवस के अवसर पर कोल इंडिया भारत सरकार के उपक्रम एस ई सी एल द्वारा संगोष्ठी व कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन एस ई सी एल के रविन्द्र भवन में सम्पन्न हुआ
कार्यक्रम में अध्यक्ष व मुख्य वक्ता डॉ. संजय अनंत थे
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय रमेश कुमार सिंह महाप्रबंधक (खनन) थे
डॉ संजय अनंत जी ने अपने उद्बोधन में वैश्विक स्तर पर हिन्दी की यथा स्थिति विद्वत जनों के समक्ष रखी, आर्थिक क्षेत्र में हिन्दी की स्थिति शून्य होने से हिन्दी के व्यावहारिक प्रसार में बाधा आ रही है, भारत वंशी बहुलता वाले देश जैसे, मारिशस, फिज़ी, सुरीनाम में हिन्दी व हिन्दी साहित्य की विस्तार से चर्चा की, उनके करीब 30 मिनट के उद्बोधन को उपस्थित श्रोता मन्त्र मुग्ध हो कर सुनते रहें
मुख्य अतिथि रमेश जी ने अपने उद्बोधन में हिन्दी के स्वर्णिम भविष्य की कामना की
कार्यक्रम के आरम्भ में, डॉ. संजय अनंत जी का शाल, श्री फल, स्मृति चिन्ह से एस ई सी एल के राजभाषा विभाग द्वारा स्वागत किया गया
कार्यक्रम के दूसरे चरण में अंचल के कवियों ने अपने काव्य पाठ से समा बांध दिया
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कवि एस ई सी एल के पूर्व प्रबंधक श्री अशोक शर्मा जी ने की