बिलासपुर (mediasaheb.com), कल विश्व हिन्दी दिवस के अवसर पर कोल इंडिया भारत सरकार के सार्वजानिक प्रतिष्ठान एस ई सी एल के परिसर में स्थित रविन्द्र भवन में आयोजित संगोष्ठी में द फिल्म फाउंडेशन ट्रस्ट के वाईस प्रेसिडेंट डॉ. संजय अनंत मुख्य वक्ता होंगे। डॉ. संजय अनंत
*विषय ” विश्व पटल पर हिन्दी”* पर अपने विचार रखेंगे तथा इस विषय पर अपना शोध आलेख भी प्रस्तुत करेंगे, ज्ञात हो की संजय जी ने समकालीन प्रवासी हिन्दी साहित्य की गहन समीक्षा भी की है
संगोष्ठी में तीन सत्र में सम्पन्न होगा, प्रथम उद्घाटन सत्र, द्वितीय परिचर्चा सत्र और तीसरे सत्र में आमंत्रित कवि गण काव्य पाठ करेंगे
कार्यक्रम के सह संचालक श्री अशोक शर्मा जी ने जानकारी देते हुए बताया की मुख्य अतिथि के लिए माननीय सी एम डी ( एस ई सी एल ) का नाम प्रस्तावित है
यह कार्यक्रम कल हिन्दी दिवस के शुभकामनायें अवसर पर सुबह 11 बजे रविन्द्र भवन में आयोजित होगा, इस कार्यक्रम में नगर के गण मान्य नागरिक व कोल इण्डिया के अधिकारीगण उपस्थित रहेंगे