मुंबई, (mediasaheb.com)| दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर अब बॉलीवुड में भी गदर मचाने के लिये तैयार हैं। एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर के बाद जूनियर एनटीआर शोहरत की बुलंदियों पर है। जहां साउथ में वह फिल्म देवरा पार्ट 1 में नज़र आएंगे, वहीं हिंदी में फिल्म वॉर 2 में ऋतिक रोशन के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आयेंगे।
बताया जा रहा है कि जूनियर एनटीआर ने अब अपने काम को संभालने के लिए एक टॉप एजेंसी हायर की है। यह एजेंसी उनके ऐड्स का काम तो देखेगी ही साथ ही उनके हिंदी प्रोजेक्ट्स का काम भी देखेगी।जूनियर एनटीआर हिंदी सिनेमा में अपने करियर को और आगे ले जाना चाहते हैं।
वॉर 2 के ज़रिए जूनियर एनटीआर पहली बार किसी हिंदी फिल्म में नज़र आने वाले हैं।फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं।जूनियर एनटीआर देवरा पार्ट 1 को लेकर भी चर्चा में है।इस फिल्म का निर्देशन कोराटाला शिवा कर रहे हैं। यह फिल्म इसी साल 10 अक्टूबर को रिलीज होगी।यह फिल्म दो पार्ट में बनेगी। (वार्ता)