बिलासपुर(mediasaheb.com), महमूद (पुण्यतिथि 🌹)वे किंग ऑफ़ कॉमेडी थे, पिछली सदी के भारतीय सिनेमा के सब से महान हास्य कलाकार..महान हास्य कलाकार चार्ली चैपलिन ने कभी कहा था ‘हँसाना सबसे कठिन काम है’
अधिकांश फिल्मों में उनका परदे पर नाम महेश होता था या भगवान शिव का ही कोई नाम..बड़ी श्रद्धा थी उनकी भगवान भोलेनाथ पर, उनके बँगले में एक छोटा सा शिव मंदिर भी था महमूद बहुमुखी प्रतिभा (versatile) थे ,अभिनेता, निर्देशक और गायक भी उनके अंदर मानो हास्य प्रस्फुटित होता था आप का मूड कैसा भी हो ,महमूद आप को हँसा देंगे ,ये सौ प्रतिशत गारंटी है..
हमारी दादी माँ के पसंदीदा कलाकार, एक दौर ऐसा भी था साहब ज़ब महमूद साहब का कद इतना बड़ा हो गया था की उस दौर के बड़े अभिनेता उनके साथ काम करने से इसलिये बचते थे क्यों की फिल्म का सारा श्रेय महमूद ले जाते.. उनकी दो फिल्में हिंदी सिनेमा की क्लासिक मानी गयी पड़ोसन और साधु और शैतान,वैसे ,मैं सुन्दर हु ,सबसे बड़ा रुपैया , प्यार किये जा, कुंवारा बाप के लिए भी आप उनको याद कर सकते है
300 से अधिक फिल्मो में अभिनय, कभी अंडे बेचे ,तो कभी टैक्सी चलाई,बहुत नीचे से ऊपर उठने तक का सफर..
फ़िल्म बॉम्बे टू गोवा भी याद की जा सकती है और उनकी अपनी बनाई फ़िल्म कुंवारा बाप और सब से बड़ा रुपया, इसमें उन्होंने अपनी आवाज़ में गाया गीत आज भी आप सोशल मिडिया में देख व सुन सकते है
बाप बड़ा ना मईया.. सबसे बड़ा रूपईया 🎵🎵
उन पर फिल्माया फ़िल्म गुमनाम का गीत और हेलन के साथ परदे पर डांस यादगार रहा
हम काले है तो क्या हुआ दिलवाले है 🎵
अमिताभ के संघर्ष के दिनों के साथी अमिताभ का उन दिनों बॉम्बे कोई ठिकाना नहीं था, महमूद ने उन्हें अपने घर शरण दी, अपनी फ़िल्म बॉम्बे टू गोवा में हीरो बनाया
एक संजीदा इंसान, अपने अंतिम दिनों में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने अमिताभ का ज़िक्र बड़े दुख के साथ किया, जब अमिताभ कामयाब हो गए तो उन्होंने महमूद साहब को भुला ही दिया..
आप याद करिये फ़िल्म प्यार किए जा का वो सीन ज़ब वे ओमप्रकाश जी को एक हॉरर फ़िल्म की स्टोरी सुनाते है 😄😄
अब तक कोई भी उनके समकक्ष नहीं पहुँच पाया। सचमुच किंग ऑफ़ कॉमेडी 💐💐
*संजय अनंत©*