नई दिल्ली, (mediasaheb.com) इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें संस्करण में दिल्ली कैपिटल्स की टीम दूसरे क्वालीफायर में शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स का सामना करेगी। दिल्ली ने प्लेऑफ दौर के एलिमिनेटर मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को दो विकेट से हराकर क्वालीफायर-2 में जगह बनाई है।इस मैच में दिल्ली की टीम के लिए एक बार फिर रिषभ पंत संकट मोचक की भूमिका में दिखाई दिए। उन्होंने 21 गेंदों पर 49 रनों की पारी खेली। पंत के अलावा पृथ्वी शॉ ने भी बेहतरीन 56 रन बनाए।
दिल्ली की बल्लेबाजी की खासियत यही रही है कि उसका कोई न कोई बल्लेबाज
टीम के लिए स्कोर कर जाता है। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन तो इस सीजन बल्ले से
जबरदस्त फॉर्म में हैं। वहीं कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी कई अच्छी पारियां खेली
हैं। बीते मैच में हालांकि यह दोनों चले नहीं थे तो उनकी भरपाई पंत और शॉ ने कर दी
थी। इन चारों के अलावा दिल्ली के पास कोलिन मुनरो, कोलिन इनग्राम, शेरफेन रदरफोर्ड
जैसे बल्लेबाज है।
गेंदबाजी में दिल्ली के पास ट्रेंट
बोल्ट, ईशांत शर्मा जैसे तेज गेंदबाज हैं। बोल्ट पिछले मैच में महंगे
साबित हुए थे और 12.33 की औसत से रन लुटाए थे लेकिन ईशांत ने किफायती गेंदबाजी की थी।
उन्होंने चार ओवरों में 8.50 की औसत से सिर्फ 34
रन दिए थे और दो विकेट हासिल किए थे।
कीमो पॉल ने मौके पूरा फायदा उठाया था और तीन सफलताएं अर्जित की
थीं। स्पिन डिपार्टमेंट में अमित मिश्रा, अक्षर पटेल जैसे दो अनुभवी विकल्प
दिल्ली के पास है।
दूसरी तरफ चेन्नई को क्वालीफायर-1 में तीन बार की
विजेता मुंबई इंडियंस ने मात दी थी और फाइनल में प्रवेश किया। उस हार से हालांकि
चेन्नई बाहर नहीं हुई। उसे क्वालीफायर-2 में फाइनल में जाने का एक और मौका मिल
रहा है।
चेन्नई के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने भी पहले क्वालीफायर के बाद इस
बात को सरेआम कबूल किया था। धोनी और उनकी टीम के लिए यह एक चुनौती बन गई है। इसका
एक बड़ा कारण शेन वाटसन का फॉर्म में न होना है। पिछले सीजन जब चेन्नई ने वापसी
करते हुए खिताब जीता था तब वाटसन ने कमाल की बल्लेबाजी की थी लेकिन इस सीजन वह
विफल रहे हैं।
फाफ डु प्लेसिस का बल्ला चला है लेकिन
निरंतरता नहीं रही है। सुरेश रैना के साथ भी यह दिक्कत रही है। केदार जाधव के जाने
के बाद पूरा भार अब अंबाती रायडू और कप्तान धोनी के जिम्मे आ गया है।
गेंदबाजी में लेग स्पिनर इमरान ताहिर
अच्छा कर रहे हैं। ताहिर ने अभी तक लीग में 23 विकेट लिए हैं और इस सीजन में सबसे
ज्यादा विकेट लेने वालों की सूची में दूसरे स्थान पर खड़े हैं। स्पिन में टीम के
पास हरभजन सिंह और रवींद्र जडेजा के रूप में दो और अच्छे विकल्प हैं। तेज गेंदबाजी
की बात की जाए तो धोनी को दीपक चाहर के ऊपर काफी भरोसा है।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
चेन्नई सुपर किंग्स : महेंद्र सिंह धोनी
(कप्तान और विकेटकीपर), अंबाती रायडू,
शेन वाटसन, सुरेश रैना, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, ड्वायन ब्रावो, दीपक चहर, शार्दूल ठाकुर, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर, मुरली विजय, ध्रुव शौरे, फाफ डु प्लेसिस, ऋतुराज गायकवाड़, मिशेल सैंटनर, डेविड विली, सैम बिलिंग्स, समीर, मोनू कुमार, कर्ण शर्मा, केएम आसिफ, मोहित शर्मा।
दिल्ली कैपिटल्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ, अमित मिश्रा, अवेश खान, राहुल तेवतिया, जयंत यादव, कोलिन मुनरो, क्रिस मौरिस, संदीप लामिछाने, ट्रेंट बाउल्ट, शिखर धवन, हनुमा विहारी, अक्षर पटेल, ईशांत शर्मा, अंकुश बैंस, नाथू सिंह, कोलिन इंग्राम, शेरफेन रदरफोर्ड।(हि स)।