अग्निशमन विभाग के अधिकारियों द्वारा व्यापारियों को अग्नि सुरक्षा एवं रोकथाम की जानकारी देकर, प्रदर्शन करके दिखाया जायेगा
रायपुर (mediasaheb.com)| देश के सबसे बड़े व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री अमर पारवानी एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री जितेन्द्र दोशी ने बताया कि कैट एवं युवा टीम के पदाधिकारियों की मिटिंग प्रदेश कार्यालय में हुई । जिसमें कैट द्वारा दिनांक 16 मई को शाम 4ः00 बजे में अग्नि सुरक्षा एवं रोकथाम कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।
राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमेन मगेलाल मालू, अमर गिदवानी, प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन, एवं कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि कैट द्वारा अग्नि सुरक्षा एवं रोकथाम कार्यशाला का आयोजन 16 मई को चैम्बर भवन, बाम्बे मार्केट में किया जा रहा है। कार्यशाला के मुख्य अतिथि अग्निशमन विभाग के श्री अजातशत्रु बहादुर सिंह जी, (भा.पु.से.) निर्देशक ट्रेनिंग ऑपरेश, अग्निशमन एवं आपातकालीन होगें। साथ ही श्री अनिमा एस. कुजूर जी, संभागीय सेनानी, एसडीआरएफ एवं अग्निशमन, श्री एस. जी. मोहम्मद जी, वरिष्ठ तकनीकी अग्निशमन अधिकारी, एवं श्री पुष्पराज सिंह जी जिला अग्निशमन अधिकारी रायपुर के द्वारा अग्निशमन दुर्घटना में जनजागरण सुरक्षा संबधी जानकारी देकर प्रदर्शन करके दिखाया जायेगा। उपरोक्त कार्यशाला में शहर के सभी व्यापारिक एवं उद्योग संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहेगें। मिटिंग में उपरोक्त कार्यशाला को सफल बनाने हेतु कैट एवं युवा टीम के पदाधिकारियों को कार्यो का आबंटन किया गया है। सभी पदाधिकारियों ने अपने कार्यो को निष्ठापूर्वक निर्वहन करने की जिम्मेदारी ली है।
मिटिंग में कैट एवं युवा टीम के पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे :- अमर गिदवानी, जितेन्द्र दोशी, परमानन्द जैन, सुरिन्द्रर सिंह , भरत जैन, विजय पटेल, महेन्द्र कुमार बागरोडिया, प्रीतपाल सिंह बग्गा, महेश खिलोसिया, नरेश कुमार पाटनी, सतीश श्रीवास्तव, मोहन वर्ल्यानी, नागेन्द्र तिवारी, दीपक विधानी, सुरेश वासवानी, सुशील कुमार लालवानी, राकेश लालवानी, अमित गुप्ता, मनीष कुमार सोनी, रतन सिंह, नरेश कुमार, मुकेश झा, प्रकाश माखीजा, बी.एस. परिहार, आदि।