जम्मू, (mediasaheb.com)| जम्मू कश्मीर आवास बोर्ड सुंजवान क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई)के तहत जम्मू में स्थायी या अस्थायी रूप से बसने वाले भारतीय नागरिकों को कुल 336 आवास आवंटित करेगा। आवास बोर्ड के सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सुंजवान में किफायती किराये के आवास परिसर (एआरएचसी) के लिए भारतीय नागरिकों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जम्मू में रोजगार, शिक्षा और दीर्घकालिक पर्यटक यात्रा के लिए अस्थायी या स्थायी रूप से रहने वाले लोगों को पीएमएवाई मिशन के तहत कुल 336 फ्लैट आवंटित किए जाने हैं। फिलहाल, इनमें से 96 फ्लैट आवंटन के लिए तैयार हैं।
उन्होंने कहा कि यह योजना मध्यम और निम्न वर्ग के प्रवासी, पर्यटक, विद्यार्थी सहित अन्य पात्र श्रेणी में आने वालों के लिए हैं। देश के किसी भी राज्य के जरुरतमंद व्यक्तियों को जम्मू में आवास किराए पर उपलब्ध हैं।
सूत्रों ने बताया कि आवंटन प्रक्रिया अगले महीने मई से शुरू होगी, जिसमें पहले चरण में 96 फ्लैट आवंटित किए जाएंगे और अक्टूबर के महीने में 240 फ्लैट पीएमएवाई के तहत जरुरतमंदों को आवंटित किए जाएंगे। लाभार्थियों को बिजली और पानी के बिलों को छोड़कर एक आवास का मामूली किराया देना पड़ेगा, जिसे अलग से भुगतान करना होगा। उन्होंने कहा कि अक्सर गैर-स्थानीय लोग काम या अन्य व्यस्तताओं के लिए शहर में आते हैं, लेकिन कम कमाई के कारण बहुत से लोग महंगा आवास नहीं खरीद सकते हैं, इसलिए इस योजना से उन्हें लाभ होगा।
उन्होंने कहा कि आवेदक जेके हाउसिंग बोर्ड की वेबसाइटों (डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.जेकेएचएम.इन और जेकेहाउसिंगबोर्ड@जेके.जीओवी.इन) पर ऑनलाइन आवेदन करके इस योजना का लाभ उठा सकता है। जिसका पंजीकरण पांच सौ रुपया शुल्क है। आवेदक 15 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और अंतिम आवंटन मूल दस्तावेजों के सत्यापन के बाद ही किया जाएगा। अभी 96 फ्लैट आवंटन के लिए तैयार हैं और लाभार्थी इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। जिसमें 25 साल की अवधि के लिए एक कमरा, किचन, हॉल और बाथरूम है। हर दो साल के बाद, किराए में आठ प्रतिशत की बढ़ोतरी की जाएगी। गौरतलब है कि नगर निगम द्वारा सबसे पहले 2014 में फ्लैटों का निर्माण किया गया था लेकिन निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका और 2021 में फ्लैटों को आगे के निष्पादन के लिए आवास बोर्ड को सौंप दिया गया। (वार्ता)
Sunday, November 16
Breaking News
- SIR के दौरान उठते सवाल? आसान भाषा में समझिए हर जवाब
- MP में किसानों को बड़ी राहत: अब घर-घर पहुंचेगी खाद, 3 जिलों में शुरू हुई नई सुविधा
- इस महीने BJP में बड़ी हलचल: नया राष्ट्रीय अध्यक्ष और मंत्रिमंडल फेरबदल की चर्चा तेज़
- किसान की चालाकी से पकड़ा गया धान चोर, पुलिस ने तुरंत भेजा जेल
- मोदी सरकार की खास योजना: अब मिलेगा क्रेडिट कार्ड, जानें कितनी है लिमिट
- 2031 तक बदलेगी रामनगरी की तस्वीर: योगी सरकार का अयोध्या को अत्याधुनिक आध्यात्मिक शहर बनाने का प्लान
- दिल्ली में रुकी 266 करोड़ की केशकाल बाइपास सड़क का निर्माण
- इंतज़ार ख़त्म: भारत में तय हुई Vivo X300 सीरीज़ की लॉन्च डेट, मिलेगा दमदार कैमरा सेटअप
- 12 अगस्त 2026 का सूर्य ग्रहण भारत में अदृश्य, लेकिन सूतक काल रहेगा प्रभावी
- UP के 14 जिलों में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत: योगी सरकार की नई योजना 1 दिसंबर से लागू


