नई दिल्ली,(mediasaheb.com)। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि उनके पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति के प्रति जो टिप्पणी की थी उसपर माफी मांग ली है।सोनिया गांधी ने गुरुवार को संसद भवन परिसर में पत्रकारों की ओर से पूछे गए एक सवाल के जवाब में यह बात कही है।उल्लेखनीय है कि कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने बुधवार को मीडिया से बातचीत के दौरान राष्ट्रपति को ‘राष्ट्रपत्नी’ शब्द से संबोधित किया था। जिसके बाद भाजपा ने उनके इस बयान पर कड़ी आपत्ति जताते हुए माफी मांगने को कहा था।हालांकि आज संसद भवन परिसर में चौधरी ने अपने बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्होंने भूल बस राष्ट्रपति के लिए वह शब्द इस्तेमाल किया था। चौधरी के इस बयान को लेकर आज BJP की महिला सांसदों ने संसद भवन परिसर में प्रदर्शन कर विरोध जताया।(हि.स.)
Previous Articleअटल बिहारी वाजपेयी की भूमिका में श्रेयस तलपड़े का फर्स्ट लुक
Next Article छत्तीसगढ़ में चार रुपये लीटर बिकेगा गोमूत्र