मुंबई (mediasaheb.com) | कंगना रनौत की आगामी फिल्म इमरजेंसी इन दिनों चर्चा में है । फिल्म में कंगना रनौत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी। हाल ही में इस फिल्म का टीजर जारी हुआ था। अब इस फिल्म में अभिनेता श्रेयस तलप की एंट्री हो गई है। इसकी जानकारी खुद कंगना रनौत ने अपने इंस्टा अकाउंट पर फिल्म से श्रेयस का फर्स्ट लुक साझा करते हुए दी है। अभिनेता श्रेयस तलपड़े फिल्म इमरजेंसी में दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के किरदार में नजर आएंगे। इस फिल्म से उनका लुक भी सामने आ गया है, जिसे देखने के बाद लोग काफी हैरान हैं। श्रेयस तलपड़े का मेकओवर अटल बिहारी वाजपेयी के यंग दिनों का है, जब वे राजनीति में पूरी तरह से सक्रिय थे। हाल ही में अनुपम खेर की भी इस फिल्म में एंट्री हुई है।
उल्लेखनीय है कि फिल्म राजनीतिक ड्रामा पर आधारित इस फिल्म की घोषणा कंगना ने पिछले साल ही की थी। ‘इमरजेंसी’ इंदिरा गांधी के समय में लगे आपातकाल पर आधारित है। कंगना इस फिल्म में अभिनय और निर्देशन के अलावा इसे प्रोड्यूस भी कर रही हैं। बतौर निर्देशक ‘इमरजेंसी’ कंगना रनौत की दूसरी फिल्म है। इससे पहले उन्होंने साल 2019 में आई अपनी फिल्म मणिकर्णिका निर्देशित की थी।(हि.स.)