(mediasaheb.com) बॉलीवुड एक्टर गोविंदा पिछले कुछ दिनों से लगातार चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही उन्होंने एक इंटरव्यू कहा था कि जेम्स कैमरून की फिल्म अवतार उन्हें ऑफर हुई थी। गोविंदा के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर उनका काफी मजाक बनाया गया था। फैंस ने सोशल मीडिया पर कई तरह के मीम्स शेयर किए, लेकिन अब गोविंदा ने ट्रोलर्स को जवाब दिया है। एक इंटरव्यू में गोविंदा ने जिसे मेरी बात पर भरोसा नहीं करना है, वो न करे। उन्होंने कहा है कि मैं सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं हूं, लेकिन मेरी बेटी Tina मुझे सोशल मीडिया पर चल रही चीजों के बारे में जानकारी देती रहती हैं। मुझे इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि लोगों को यकीन नहीं हो रहा है कि गोविंदा जैसा कोई शख्स जेम्स कैमरून की फिल्म को कैसे ठुकरा सकता है। गोविंदा ने इस मुद्दे पर कई बातें कहीं हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें रोल ऑफर हुआ था, लेकिन उन्होंने रोल को इसलिए ठुकरा दिया। क्योंकि वो 410 दिनों तक फिल्म की शूटिंग नहीं कर सकते थे और न ही अपने शरीर को पेंट से रंगवा सकते थे। गोविंदा ने कहा कि लोगों को अपने अनुसार सोचने का पूरा हक है, लेकिन ये सोचना की ऐसी फिल्म गोविंदा को कैसे ऑफर हो सकती है यह सोच गलत है, ऐसा नहीं है कि मेरी औकात नहीं है, लेकिन यह एक पक्षपाती व्यवहार है। जब गोविंदा से पूछा गया कि जेम्स कैमरून को आपके बारे में कैसे पता चला तो उन्होंने बताया कि मैं उस समय सुपरस्टार था। उन्होंने मेरी फिल्में देखी होंगी, लेकिन मैं यह पूरे विश्वास के साथ नहीं कह सकता हूं कि उन्हें मेरे बारे में कैसे पता चला।
बता दें कि गोविंदा का जन्म 21 दिसंबर 1963 को हुआ था। गोविंदा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1986 में ‘इल्जाम’ के साथ की थी जो बॉक्स आफिस पर सुपरहिट रही थी।अभिनेता, कॉमेडियन और पूर्व राजनीतिज्ञ गोविंदा का पूरा नाम गोविंदा अरुण आहुजा है। निर्देशक डेविड धवन के साथ गोविंदा ने कई सफल फिल्में दी हैं। डेविड-गोविंदा की जोड़ी एक तरह से फिल्म की सफलता की गारंटी थी। गोविंदा छह भाई-बहनों में सबसे छोटे हैं।(हि स )
Sunday, July 13
Breaking News
- अर्जिता फुकन की फर्जी प्रोफाइल और AI इमेज से मचा बवाल, आरोपी गिरफ्त में
- ‘हिंदी बोलने’ पर ऑटो ड्राइवर से मारपीट, उद्धव सेना के कार्यकर्ताओं पर आरोप
- दोनों पैर खोने के बाद भी नहीं रुके सदानंदन मास्टर, अब बनेंगे राज्यसभा सांसद
- तमिलनाडु: डीजल से भरी मालगाड़ी में भीषण आग, मचा हड़कंप
- PM मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला ‘डी कंपनी’ का रहमत गिरफ्तार
- वसंत विहार हादसा: ऑडी ड्राइवर की तस्वीर जारी, 5 लोगों को कुचलने का आरोप
- इजरायली हमले में घायल हुए ईरान के राष्ट्रपति, वरिष्ठ अधिकारी भी चमत्कारिक रूप से बचे
- बिहार की वोटर लिस्ट में घुसपैठ! बांग्लादेश-नेपाल-म्यांमार के नागरिकों के नाम शामिल
- आईएसआई से सांठगांठ: काठमांडू की आड़ में छांगुर की खतरनाक साजिश का पर्दाफाश
- डीएसपी के चरणों में झुके भाजपा विधायक, थानाधिकारी पर बरसे गंभीर आरोप