रायपुर (media saheb.com) छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में 297 नए संक्रमित मरीज मिले हैं जबकि एक भी मौत नही हुई। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में 297 नए संक्रमित मरीज मिले हैं,जिसमें सबसे अधिक 38 मरीज जांजगीर जिले के है।इसके अलावा सुकमा के 35,रायपुर के 18,कोन्डागांव के 13,बस्तर के 34,कोरिया के 11,बलौदा बाजार के 17,धमतरी के 16,बीजापुर के 24 तथा दुर्ग के 12 मरीज शामिल है|(वार्ता) (the states. news)
Previous ArticleVaccines की उपलब्धता पर सच बोलें नये स्वास्थ्य मंत्री: कांग्रेस
Next Article देश में CORONA की रिकवरी दर बढ़कर 97.28 फीसदी