(mediasaheb.com) भारतीय पर्व के शुरूआत के साथ गणेश चर्तुथी के पर्व पर पाये प्लाॅट्स किफायती दामों में पार्थिवी प्रोविन्स Integrated Township सरोना, रायपुर में । खारून नदी के पास स्थित यह टाउनशिप 50 एकड़ में फैला हुआ हैं । प्लाॅट्स 880 से 3500 वर्गफीट में उपलब्ध हैं, यह प्रोजेक्ट शहर के सबसे प्राइम लोकेशन में हैं जहाॅं लोगों कि प्रापर्टी में ज्यादा दिलचस्पी हैं । यहाॅं प्लाॅट्स के साथ ही साथ डुपलेक्स हाउस भी उपलब्ध हैं ।
इस 50 एकड़ के टाउपशिप में द प्रोविन्स क्लब आने वाला है (सितंबर माह में क्लब हाउस का भूमि पूजन किया जायेगा)जिसमें स्वीमिंग पुल, जिम, गेस्ट हाउस व विभिन्न इंडोर गेम्स आदि जैसी सभी लग्जरी सुविधाएं उपलब्ध होगी ।
पार्थिवी प्रोविन्स इतनी खुबशुरती से बनाया गया है कि आपको वहाॅं 60 फिट, 40 फिट व 30 फिट की रोड़ एवं 14 गार्डन (ओपन जिम एवं बच्चों के खेल मैदान मिलेंगे)
पानी के संरक्षण के लिए भविष्य को मद्देनजर रखते हुए हमने हमारे टाउनशिप में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाया हैं,
अंडर ग्राउंड केबलिंग (No over head cabies) एवं स्ट्रीट लाईटस जैसी सुविधाएं दी गई हैं, वीकेंड का पूर्ण आनंद लेने के लिए मिनी गोल्फ र्कोस और दो लाॅन टेनिस कोर्ट की सुविधा भी है । यहाॅं 150 से अधिक परिवार खुशी से निवासरत है ।
केवल 10 से 20 मिनट के ड्राइव पर सभी महत्वपूर्ण जगहों पर आसानी से पहुॅंचा जा सकता हैं । सरोना रेल्वे स्टेशन, एम्स हाॅस्पिटल, साइंस काॅलेज, एन.आई.टी, रविशंकर विश्वविद्यालय आदि केवल 5 मिनट की दूरी में ही हैं ।
घर एवं प्लाॅट्स से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए काॅल करें 91112-11114 और 91112-11115