मुंबई, (mediasaheb.com) पिछले साल अक्तूबर में रिलीज हुई अर्जुन कपूर और परिणिती चोपड़ा की मुख्य भूमिका वाली फिल्म नमस्ते इंग्लैंड के बाक्स आफिस पर सुपर फ्लाप होने के बाद निर्माता-निर्देशक विपुल शाह एक बार फिर मैदान में वापसी कर रहे हैं और इस वापसी के लिए उन्होंने अपनी प्रोडक्शन कंपनी में एक-दो नहीं, बल्कि पांच नई फिल्मों के निर्माण की औपचारिक घोषणा की है। इस घोषणा के मुताबिक, उनकी कंपनी में बनने वाली चार नई फिल्मों का निर्देशन दूसरे निर्देशक करेंगे और पांचवी फिल्म की कमान वे खुद संभालेंगे। इस घोषणा के मुताबिक, कंपनी की नई फिल्मों में पहली फिल्म का निर्देशन संकल्प रेड्डी करेंगे, जिनकी पिछली फिल्म द गाजी अटैक थी।
दूसरी फिल्म संजय पूरन सिंह निर्देशित करेंगे, जो फुटबाल पर आधारित फिल्म लाहौर बना चुके हैं। तीसरी फिल्म देवेन भोजानी की होगी, जो विपुल शाह की कंपनी में कमांडो 2 का निर्देशन कर चुके हैं। कमांडो 3 का निर्देशन आदित्य दत्त करेंगे और पांचवी फिल्म को विपुल शाह खुद निर्देशित करेंगे। इसके अलावा उनकी कंपनी दो वेब सीरिज भी बनाने जा रही है। कुछ दिनों पहले कहा जा रहा था कि विपुल शाह सिंह इज किंग की सिक्वल बनाना चाहते हैं और इसके लिए अक्षय कुमार के संपर्क में हैं। अक्षय के साथ विपुल शाह आठ फिल्में बना चुके हैं, लेकिन मतभेदों के चलते अक्षय कुमार ने उनके साथ काम करना बंद कर दिया। उनकी पिछली रिलीज फिल्म नमस्ते इंग्लैंड भी अक्षय कुमार और कैट्रीना कैफ की जोड़ी वाली फिल्म नमस्ते लंदन की कड़ी थी, लेकिन इसे सिक्वल के तौर पर नहीं बनाया गया था। नमस्ते लंदन के रिलीज होने के समय विपुल शाह पर मीटू आंदोलन में यौन शोषण के आरोप भी लगे थे।(हि.स.)।