पुणे,(mediasaheb.com)| ध्रुव ग्लोबल स्कूल ने जिला स्तरीय स्कूल योगासन प्रतियोगिता में कई पदकों पर अपना नाम दर्ज किया है. यहां आयोजित योगासन खेल प्रतियोगिता में स्कूल ने ३ स्वर्ण और ३ रजत पदक सहित कुल ६ पदक जीते.
जिला परिषद द्वारा आयोजित जिला स्तरीय स्कूल खेल प्रतियोगिता में योगासन प्रतियोगिता हाल ही में जुन्नर के बेल्हे बांगरवाडी के समर्थ कॉलेज में संपन्न हुई. इस टूर्नामेंट में १४ तथा १९ वर्ष आयु वर्ग के खिलाडियों ने बेहतर प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया. अंडर १४ लडकों में मेधांश बहादुर ने स्वर्ण पदक जीता वही अंडर १४ लडकियों में महिका पटवर्धन ने १ स्वर्ण पदक और १ रजत पदक जीता. इसके अलावा अंडर १९ लडकियों में सई कुलकर्णी कोे गोल्ड मेडल मिला.
जिला स्तरीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करनेवाले इन विद्यार्थियों को बधाई देते हुए ध्रुव ग्लोबल स्कूल के निदेशक यश मालपाणी ने कहा, आज तक बीमारियों के मुक्ति के लिए योग को ही कारगर माना जाता है. लेकिन योग कोई खेल नहीं बल्कि पहली बार ध्रुव के मेधावी छात्रों ने इसे नया रूप दिया है. साथ ही स्कूल की प्रिंसिपल संगीता राऊतजी ने भी अपनी सराहना और शुभकामनाएं व्यक्त की.
कोच वैष्णवी आंद्रे, प्रगति देशमुख और वैष्णव कोरडे ने उनका मार्गदर्शन किया. उनकी सफलता के लिए हर स्तर से बधाई दी जा रही है.
योग प्रतियोगिता में ध्रुव ग्लोबल स्कूल ने जीते ६ पदक ३ स्वर्ण और ३ रजत पदक के विजेता
By mediasaheb
Previous Articleमुख्यमंत्री श्री साय आज वीर बाल दिवस संगोष्ठी में होंगे शामिल
Next Article 26 दिसंबर ‘वीर बाल दिवस’ विशेष आलेख