कोलंबो, (mediasaheb.com) श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रिपाला सिरिसेना ने बताया कि ईस्टर के दिन कोलंबो धमाकों का सरगना जहरान हाशिम शंग्रीला होटल धमाके में मारा गया है।
नेशनल तौहीद जमाद आतंकी संगठन के सरगना हाशिम का होटल में धमाका करने में इलहाम एहमद इब्राहिम ने साथ दिया था। राष्ट्रपति सिरिसेना ने बताया कि सीसीटीवी से निकाली गई फुटेज के आधार पर यह सूचना मिली है। वीडियो फुटेज में देखा गया है कि वह काले रंग के पहनावे में हाथ में राइफल ताने दिख रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि हाशिम 40 वर्ष का था। वह बट्टीकालोआ के पूर्वी तटीय क्षेत्र का रहने वाला बताया गया है, जो कि एक कॉलेज-ड्रॉपआउट था।
भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी को दक्षिण भारत में बड़े नेताओं की हत्या की योजना बना रहे आईएस से प्रेरित मॉड्यूल के दौरान हाशिम के वीडियो मिले थे।
वीडियो में यह भी दिखाया गया है कि हाशिम श्रीलंका, तमिलनाडु और केरल के युवाओं से उनके क्षेत्र में इस्लामिक शासन स्थापित करने की बात कह रहा है।(हि स)।