बेगूसराय, (media saheb.com) एनडीए की विकास यात्रा दो पटरियों पर एक साथ चल रही है। एक पटरी पर औद्योगिक विकास और लोगों को सभी सुविधा मुहैया कराना है जबकि दूसरी पटरी पर 70 साल से मूलभूत सुविधाओं से वंचितों का समग्र विकास करते हुए घर, गैस, बिजली, शौचालय, इलाज एवं बेटियों को शिक्षा मुहैया कराया जाना है। न्यू इंडिया का रास्ता इन्हीं दो पटरियों से गुजरता है। यह बात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार के बेगूसराय में उलाव हवाई अड्डा पर 33 हजार करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास एवं कार्यारंभ करने के बाद सभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि कश्मीर में हुए कायराना हमले में बिहार के भी दो सपूत संजय कुमार सिन्हा और रतन कुमार ठाकुर शहीद हुए। इन शहीदों और उनके परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। इस कायराना हमला से देशवासियों के दिल में आग लगी है। जो आग देशवासियों के दिल में लगी है, वही आग मेरे दिल में भी लगी है और उसका हिसाब लिया जाएगा।
बेगूसराय की भाषा में ”सब लोगक प्रणाम करैय छिओअ” के साथ शुरू किए गए अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पवित्र स्थल सिमरिया, बिहार केसरी डॉ श्रीकृष्ण सिंह की कर्मभूमि एवं राष्ट्रकवि दिनकर की जन्म भूमि को नमन किया तथा कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि आज बिहार की औद्योगिक विकास , रोजगार व स्वास्थ्य योजनाओं का शिलान्यास हो रहा है। उसमें भोला बाबू और बिहार के मुख्यमंत्री एवं उनकी टीम का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार बिहार के साथ पूर्वोत्तर भारत की आधारभूत संरचना को भी मजबूत कर रही है।
जिस दिशा में कार्य किया जा रहा है इससे वह दिन दूर नहीं जब यह क्षेत्र भारत के विकास की अग्रणी पंक्ति में शामिल हो जाएगा। प्रधानमंत्री गंगा ऊर्जा योजना से बिहार, यूपी, झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा को गैस पाइप लाइन से जोड़ा जा रहा है। आज फुलपुर-पटना सेक्शन का लोकार्पण किया गया है। इसकी आधारशिला भी हमने ही रखी थी जिससे बरौनी में बनने वाला खाद कारखाना चलेगा। पटना में सीएनजी गैस का उपयोग होगा। उद्योग लगाने का नया सिस्टम होने से इकोनॉमी का नया सिस्टम डेवलप होगा। ऊर्जा गंगा परियोजना बहुत बड़ा परिवर्तन लाने वाला है।
सीएनजी पेट्रोल-डीजल में होने वाले खर्च में कमी होगी। पर्यावरण सुरक्षित रहेगा। श्री बाबू द्वारा स्थापित खाद कारखाना भी पुर्ननिर्मित होकर नई तकनीक से चलेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि बरौनी खाद कारखाना के साथ गोरखपुर, सिंदरी एवं तालचर के कारखाना को भी पुनर्जीवित करने का काम तेजी से हो रहा है। इससे किसानों को जहां पर्याप्त खाद मिलेगी वहीं युवाओं को रोजगार का अवसर मिलेगा। प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत 10 साल में साढ़े सात लाख करोड़ रुपये किसानों के खाते में जाएगा। यह राशि ग्रामीण अर्थव्यवस्था की नींव बदल देगी। उद्योग लगने से आसपास रोजगार का लाभ मिलता है। उन्होंने कहा कि आईओसीएल विस्तारीकरण से पेट्रोलियम से जुड़ी चीजें आसान होंगी कनेक्टिविटी पर केंद्र सरकार ध्यान दे रही है।
नई गाड़ियां चलाई जा रही हैं। विद्युतीकरण तेजी से हो रहा है। ट्रैफिक व्यवस्था वर्तमान के साथ भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखकर की जा रही है। इसी का उदाहरण है पटना में मेट्रो परियोजना, जो पांच साल में पूरी हो जाएगी। नमामि गंगे योजना की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि सिवरेज से गंगा को ताकत मिलेगी। सरकार गंगा सफाई के साथ स्वास्थ्य पर भी बल दे रही है। छपरा, पूर्णिया में नए मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं। भागलपुर एवं गया के मेडिकल कॉलेज का विस्तारीकरण किया जा रहा है। बिहार में पटना के अलावा एक और एम्स देने की तैयारी चल रही है। इससे लोगों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा। गरीब घर चलाने, बच्चों को पढ़ाने के कारण समुचित इलाज नहीं करा पाते हैं।
इसके लिए आयुष्मान भारत योजना शुरू की गई है जिसमें 50 करोड़ लोग लाभान्वित होंगे। सिर्फ बिहार के पांच करोड़ लोगों में उम्मीद की किरण जगी है। 150 से कम दिन में 12 लाख लोगों ने इलाज कराया जिसमें से साढ़े बारह हजार से अधिक बिहार के हैं। सवर्ण के गरीबों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि विकास और विश्वास के साथ सभी काम करने वाली एक मजबूत सरकार आप सबों ने साढ़े चार साल पहले बनाई थी जिसका प्रतिफल हैं ये सभी योजनाएं । इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने किया। मंच संचालन करते हुए भारती ओझा ने सरकार की तमाम योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाने के साथ-साथ प्रधानमंत्री एवं तमाम अतिथियों को बेगूसराय तथा बिहार से अवगत कराया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि श्रीबाबू के महत्वपूर्ण योगदान से यह क्षेत्र औद्योगिक राजधानी बना।
फिर खुशी की बात है कि सरकार इस पर ध्यान दे रही है। खाद कारखाना शुरू होने जा रहा है। रिफाइनरी का विस्तारीकरण हो रहा है। 12 करोड़ की आबादी को मेट्रो की सुविधा दी जा रही है जिसमें जमीन का खर्च राज्य सरकार वहन करेगी जबकि शेष खर्च में से 20 प्रतिशत राज्य और 20 प्रतिशत केंद्र देगी। शेष लोन लेकर पूरा किया जाएगा। पुराने मेडिकल कॉलेज का उन्नयन करने के साथ दो नये मेडिकल कॉलेज की स्थापना अच्छी पहल है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आतंकियों के हमले से हम लोगों में आक्रोश है। लोग जबरदस्त बदला लेने की मांग कर रहे हैं। प्रधानमंत्री यह कह भी चुके हैं तो बदला भी जरूर लेंगे। बिहार के दो शहीदों एवं घायल एक जवान के परिजनों को कोई दिक्कत नहीं हो इसका ख्याल हम सबको करना है। नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में पूरा देश एकजुट होकर इस हमले का जवाब देगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि बिहार और केंद्र में एक समान विचार की सरकार होने से समग्र विकास हो रहा है। घर, शौचालय, बिजली, स्वास्थ्य, सड़क, पुल, कारखाना मिल रहा है। (हि.स.)।