अबोहर, (media saheb.com)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को फाजिल्का के अबोहर विधानसभा में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुये पंजाब के विकास के लिए भाजपा नेतृत्व वाले गठबंधन के लिये जनता से पांच साल मांगे। उन्होंने कहा कि पंजाब को एक ऐसी सरकार की जरूरत है जो राष्ट्रवादी और सूबे के विकास के लिए समर्पित हो।
पंजाब को सुरक्षित रखने और उसका विकास करने की शपथ लेते हुये प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस को किसानों और रोजगार के लिए घातक बताया। उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है कि कांग्रेस ने किसानों को हमेशा धोखा दिया है। स्वामीनाथन कमीशन की सिफारिशों को लागू करने की मांग सालों से देश में थी। लेकिन कांग्रेस सरकारें झूठ पर झूठ बोलती रही। जब केंद्र में हमारी सरकार बनी तो हमने उन सिफारिशों को लागू किया।
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पूरे पंजाब में आज एक सुर में एक ही आवाज उठ रही है कि BJP को जिताना है। एनडीए को जिताना है। पंजाब में डबल इंजन की सरकार बनानी है। डबल इंजन की सरकार का मतलब पंजाब का इस दशक में सबसे तेज विकास। डबल इंजन की सरकार मतलब पंजाब से रेत माफिया, ड्रग माफिया की विदाई। डबल इंजन की सरकार का मतलब पंजाब की औद्योगिक इकाइयों में नई ऊर्जा। डबल इंजन की सरकार मतलब पंजाब के युवाओं को रोजगार, स्वरोजगार के नए मौके।
प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के इतने सारे राज्य हैं, जहां कांग्रेस एक बार गई तो फिर लौटकर नहीं आ पाई। जब भाजपा को आशीर्वाद मिल गया, तो कांग्रेस पूरी साफ हो गई।
उल्लेखनीय है कि पंजाब में चुनावी प्रचार अपने उफान पर है। स्वयं प्रधानमंत्री मोदी लगातार दूसरे दिन गुरुवार को पंजाब पहुंचे। यहां वे अबोहर की जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। वे मंच पर आये तो हल और तलवार भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया।(हि.स.)