नागपुर, (mediasaheb.com) वीर सावरकर पर विवादित टिप्पणी के संदर्भ में राहुल गांधी को लेकर नर्म रुख अख्तियार करने वाली शिवसेना की पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि जिस शिवसेना को कभी सावरकर (#Sawarkar ) पर गर्व हुआ करता था वह आज सत्ता पाते ही उनको भूल गयी। उन्होंने शिवसेना (#Shivsena ) पर सत्ता के लिए सावरकर के विचारों से समझौता करने का आरोप लगाया है।
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी (#Rahul Gandhi ) ने शनिवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में हुई भारत (#Bharat ) बचाओ रैली में सावरकर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। राहुल के ‘रेप इन इंडिया’ के बयान को लेकर भाजपा (#BJP ) नेताओं के माफी मांगने की मांग पर राहुल ने कहा था, “मेरा नाम राहुल गांधी है, राहुल सावरकर नहीं, इसलिए मैं किसी से माफी नही मांगूंगा।”
इसके बाद शिवसेना (#Shivsena ) प्रवक्ता संजय राऊत ने ट्वीट कर राहुल गांधी की कड़ी आलोचना की थी। राऊत ने कहा था कि सावरकर का अपमान हम बर्दाश्त नहीं करेंगी।
फडणवीस ने कहा कि पूरा देश सावरकर का सम्मान करता है। राहुल की आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद महाराष्ट्र और देश की भावनाएं आहत हुई हैं। देशभर में राहुल के बयान की निंदा हो रही है। फडणवीस ने कहा कि राहुल की दुनिया छोटीसी है। नतीजतन उन्हें देश, दुनिया की अधिक जानकारी नहीं है। अंग्रेजी हुकुमत में दो उम्रकैद एकसाथ भोगने वाले सावरकर थे। अंग्रेजी जहाज से छलांग लगाकर फ्रांस पहुंचने वाले क्रांतिकारी सावरकर थे। केवल विनायक सावरकर ही नहीं बल्कि उनका पूरा परिवार देश सेवा में लगा हुआ था। ऐसे में राहुल को अपनी टिप्पणी के लिए देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। (हि.स.)।