मुंबई ( mediasaheb.com ) | ड्रीम गर्ल ( #Dream Girl ) के निर्देशक राज शांडिल्य अपनी गर्लफ्रेंड वर्षा कश्यप के साथ शादी कर ली है। राज और वर्षा पिछले 13 साल से डेट कर रहे थे। राज ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की फोटो शेयर की है। राज शांडिल्य ने ट्वीट किया-‘न्यूली मैरिड कपल … राज एंड वर्षा’
लेखक और निर्देशक राज शांडिल्य ने अपने होमटाउन ( #Hometown ) झांसी में शादी की है। शादी में उनके घरवाले और करीब दोस्त शामिल हुए। राज बाद में मुंबई में रिसेप्शन पार्टी देंगे। राज ने कुछ दिन पहले बताया था कि वह भोपाल में एक दोस्त की सगाई में वर्षा से मिले थे। वर्षा मूल रूप से भोपाल की रहने वाली हैं। राज शांडिल्य ने कपिल शर्मा के शो के लिए 600 से ज्यादा स्क्रिप्ट लिख चुके हैं। शो के लिए उन्होंने 650 स्क्रिप्ट लिखी है। उसके बाद फिल्म ‘इश्क’, ‘हैप्पी न्यू ईयर’, ‘वेलकम बैक’, ‘फ्रीकी अली’, ‘भूमि’, ‘जबरिया जोड़ी’ की स्क्रिप्ट भी लिखी है। राज शांडिल्य ने रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ का निर्देशन ने किया, जो उनकी यह बतौर डेब्यू फिल्म है। आयुष्मान खुराना की इस फिल्म की कहानी भी राज ने लिखी है। ‘ड्रीम गर्ल’ को एकता कपूर ने प्रोड्यूस किया है। राज शांडिल्य इन दिनों अपने अगले प्रोजेक्ट में बिजी है। ( हि स ) #Ishq #Happy New Year #Welcome Back #Freaky Ali #Bhoomi