नाटिंघम, (mediasaheb.com ) गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को सात विकेट से हरा दिया। ओसाने थॉमस (5.4 ओवर, 27 रन चार विकेट), जेसन होल्डर (पांच ओवर 42 रन तीन विकेट) और आंद्रे रसल (तीन ओवर चार रन दो विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को केवल 21.4 ओवरों में 105 रनों पर समेट दिया। इसके बाद केवल 13.4 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 108 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
106 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम को क्रिस गेल और निकोलस पूरन ने सधी शुरूआत दिलाई। दोनों ने 4.3 ओवर में पहले विकेट के लिए 36 रन जोड़े। इस साझेदारी को तोड़ा मोहम्मद आमिर ने। आमिर ने होप को मोहम्मद हफीज के हाथों कैच कराकर पाकिस्तान को पहली सफलता दिलाई। आमिर ने 46 के कुल स्कोर पर डैरेन ब्रावो को बाबर आजम के हाथों कैच कराकर वेस्टइंडीज को दूसरा झटका दिया। इसके बाद गेल ने कुछ बेहतरीन शॉट खेले और 33 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। हालांकि अर्धशतक पूरा करने के बाद वह आमिर के तीसरे शिकार बने। 77 के कुल स्कोर पर आमिर की गेंद पर शादाब खान ने गेल का कैच पकड़ा। इसके बाद निकोलस पूरन (नाबाद 34) और शिमरोन हेटमायर (नाबाद सात रन) ने कोई और नुकसान नहीं होने दिया और वेस्टइंडीज को सात विकेट से जीत दिला दी। पाकिस्तान की तरफ से तीनों विकेट मोहम्मद आमिर ने लिया।
इस मुकाबले में वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों के आगे पूरी तरह से घुटने टेक दिए। पाकिस्तान के छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार कर सके और पूरी टीम 21.4 ओवर में केवल 105 रनों पर सिमट गई। पाकिस्तान की तरफ से फखर जमान और बाबर आजम ने 22-22 रन बनाए। इन दोनों के अलावा मोहम्मद हफीज ने 16 और वहाब रियाज ने 18 रन बनाए।
वेस्टइंडीज की तरफ से ओसाने थॉमस ने चार,जेसन होल्डर ने तीन,आंद्रे रसल ने दो और शेल्डन कोट्रैल ने 1 विकेट लिया।(हि स)।