बीजिंग, (mediasaheb.com) रूस अपने नए और आधुनिक सुखोई एसयू-57 लड़ाकू विमानों के लिए भारत और चीन दोनों देशों को संभावित खरीदार मानता है। इसके बाद चीन इस विमान को खरीदने का मन बना रहा है। यह जानकारी सोमवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इस विमान को ‘विश्व का सर्वश्रेष्ठ सैन्य विमान’ करार दिया है। एसयू-57 पांचवीं पीढ़ी का लड़ाकू विमान है जो हवाई लड़ाई से लेकर जमीनी और नौसैन्य ठिकानों को निशाना बनाने में सक्षम है।
सरकारी समाचार पत्र ग्लोबल टाइम्स की सोमवार की रिपोर्ट के मुताबिक, रूस की रक्षा उद्योग से जुड़ी कंपनी रोस्टेक के अंतर्राष्ट्रीय सहयोग एवं क्षेत्रीय नीति के निदेशक विक्टर क्लादोव ने एक ब्रीफिंग के दौरान भारत और चीन को संभावित खरीदार बताया।
उल्लेखनीय है कि चीन के पास स्वदेशी विमानों की श्रेणी के अलावा एसयू-35 विमान भी है, लेकिन वह रूसी लड़ाकू विमानों पर ज्यादा भरोसा करता है। (हि स)।