ह्युस्टन, (mediasaheb.com) राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के ख़िलाफ़ ‘राष्ट्रपति -2020’ पद के लिए डेमोक्रेटिक उम्मीदवारों की भीड़ में शनिवार को कांग्रेस के निचले सदन में तीन बार के जनप्रतिनिधि रहे बेटो ओ रोर्के ने एक साथ टेक्सास के तीन बड़े शहरों- एल पासो, ह्युस्टन और आस्टिन में धमाकेदार प्रचार अभियान की शुरुआत की।
छुट्टी के दिन होने वाले तीनों सभाओं में उमड़ते जनसैलाब के बीच श्वेत उम्मीदवार रोर्के ने कहा कि बेशक इन चुनाव में दो अश्वेत उम्मीदवार भी मैदान में हैं लेकिन इतनी जल्दी दूसरी बार अश्वेत डेमोक्रेट के राष्ट्रपति बनने की संभावना नहीं है। इन दो अश्वेत उम्मीदवारों में कैलिफ़ोर्निया से कमला हैरिस और न्यू जर्सी से कोरी बूकर भी हैं। डेमोक्रेटिक पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार के लिए अब छह महिलाओं सहित पंद्रह उम्मीदवार मैदान में हैं। ओ रोर्के ने पिछले नवंबर में टेक्सास के सिनेटर टेड क्रूज से कड़े मुक़ाबले में मात्र तीन प्रतिशत वोट से हार गए थे। जनसभाओं में उन्होंने कहा कि उनके मुद्दों और पार्टी के मुद्दों में कोई अंतर नहीं है, लेकिन वह जलवायु परिवर्तन, हेल्थ केयर तथा अपराध वृतियों पर अंकुश लगाए जाने पर ज़ोर देंगे।(हि.स.)।