विजेताओं को मिलेंगे कुल 32 लाख के पुरस्कार
रायपुर(media saheb.com) छत्तीसगढ़ शासन के खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा रायपुर हॉफ मैराथन का आयोजन आगामी 24 फरवरी को सुबह 7ः30 बजे किया जा रहा है। हॉफ मैराथन राजधानी रायपुर के अटलनगर स्थित शहीद वीरनारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के पास आयोजित की जाएगी। हॉफ मैराथन में प्रथम पुरस्कार तीन लाख रूपए, द्वितीय दो लाख रूपए और तृतीय पुरस्कार एक लाख रूपए प्रदान किया जाएगा।
हॉफ मैराथन में दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिकों सहित 13 गु्रप में कुल 32 लाख रूपए का पुरस्कार विजेताओं को प्रदान किया जाएग। रायपुर हॉफ मैराथन में भाग लेने के लिए प्रतिभागी गूगल प्ले स्टोर में जाकर रायपुर हॉफ मैराथन 2019 एप डाउनलोड कर अथवा बेव साईट http://sportsyw.cg.gov.in/marathon/marathonregistrationform.aspx पर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
इस मैराथन में न्यूनतम 10 वर्ष से 60 वर्ष के प्रतिभागी एवं दिव्यांग ट्राईसिकल व दृष्टिबाधित महिला-पुरूष प्रतिभागी सम्मिलित हो सकते है। न्यूनतम एक किलोमीटर से 21 किलोमीटर की रेस में विजेता प्रतिभागियों के लिए न्यूनतम 3 हजार रूपए एवं अधिकतम 3 लाख रूपए तक पुरस्कार राशि निर्धारित की गई है। रजिस्ट्रेशन में यदि कोई कठिनाई हो तो प्रतिभागी जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र रायपुर में मैराथन के लिए बनाए गए हेल्प डेस्क से संपर्क कर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए आयोजन संस्था अथवा रोजगार कार्यालय रायपुर में भी प्रतिभागी संपर्क कर सकते हैं।