वाशिंगटन, (mediasaheb.com) रिपब्लिकन नेताओं और अमेरिकी चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की ओर से इस सप्ताह किसी भी दिन मेक्सिको सीमा की नाकेबंदी किए जाने पर चिंता जताई है। अमेरिका और मेक्सिको सीमा पर रिपब्लिकन नेताओं की भरमार है, जिनका मेक्सिको के साथ दिन प्रतिदिन का ख़ासा कारोबार है। टेक्सास के रिपब्लिकन सांसद माइकिल मेकौल और सिनेटर जान कोर्नएन सहित अन्य सांसदों ने भी सीमा की नाकेबंदी पर चिंता जताई है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शुक्रवार को चेतावनी दी थी कि मेक्सिको की ओर से अवैध आव्रजकों का अमेरिकी सीमाओं में घुसना जारी रहा तो वह इसी सप्ताह सीमा की नाकेबंदी कर देंगे।
इससे वैध लोगों का ही नहीं, माल का आवागमन भी रुक जाएगा। चीन और कनाडा के बाद मेक्सिको तीसरा बड़ा देश है, जिससे अमेरिका के व्यापारिक संबंध हैं। अमेरिका और मेक्सिको की 2000 मील लंबी सीमा पर 37 नाके हैं, जहां से लाखों लोग वैध रूप से सीमा पार कर व्यापार करने आते-जाते हैं। इन दोनों देशों के बीच प्रतिदिन करीब डेढ़ अरब डॉलर का व्यापार होता है। पिछले वर्ष 502 अरब डॉलर का व्यापार हुआ था। इनमें एवोकाडो एक ऐसा फल है जिसके लिए अमेरिक पूरी तरह मेक्सिको पर निर्भर है।(हि स)।