प्रॉपर्टी पर बेस्ट डील्स के साथ जीत सकते हैं स्मार्टफोन भी
रायपुर(mediasaheb.com)रियल एस्टेट की दुनिया में अब तक के सबसे बड़े वर्चुअल इवेंट के साथ अपना घर बस एक क्लिक दूर. रजिस्ट्रेशन के लिए www.mvfindia.com पर विजिट करें|
घर लेने के लिए अब न आपको कही जाना है, न ही बार बार ब्रोकर्स और प्रॉपर्टी साइट्स के चक्कर लगाना है. क्यूंकि 94.3 माय एफ एम लाये हैं- सबसे बड़ा वर्चुअल इवेंट- माय वर्चुअल रियल एस्टेट फेयर. जहाँ रजिस्टर करके देश भर की प्राइम प्रॉपर्टीज पहुंचेंगी आप तक… 13 से 16 अगस्त तक चलने वाले इस प्रॉपर्टी फेयर के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है|
रजिस्टर कर 13 से 16 अगस्त के बीच विजिट करने पर आप एक स्मार्टफोन भी जीत सकते हैं |
माय वर्चुअल रियल एस्टेट फेयर अब तक का सबसे अनूठा एक्सपीरियंस है, जहाँ अपनी मनचाही प्रॉपर्टी न सिर्फ आप वर्च्युअली विजिट कर सकते हैं, बल्कि अट्रैक्टिव ऑफर्स के साथ उन्हें खरीद भी सकते हैं. आपके अनुभवों को बेहतर बनाने के लिए वर्चुअल फेयर में लाइव ऑडियो और वीडियो चैट्स जैसे ऑप्शंस भी दिए गए हैं. जिससे आप सीधे अपने सवालों के जवाब प्रॉपर्टी एग्जीक्यूटिव से पा सकेंगे. साथ ही वर्चुअल टूर्स, ब्रोशर्स आदि के माध्यम से आप एक शहर से दुसरे शहर की प्रॉपर्टीज का जायज़ा भी ले सकते हैं. तो आप भी घर बैठे घर लेने के लिए आज ही रजिस्टर करें|
रजिस्ट्रेशन के लिए www.mvfindia.com पर विजिट करें. अधिक जानकारी के लिए विज़िट करें माय एफ एम आर जेस के सोशल मीडिया पेजेस या कॉल करें 90099 – 87711 पर , और सुनते रहिये 94.3 माय एफ एम… चलो आज कुछ अच्छा सुनते हैं |