पटना, (media saheb) कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी रविवार को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित जन आकांक्षा रैली को संबोधित करने पहुंच चुके हैं और कार्यक्रम शुरू हो गया है। राहुल के साथ मंच पर मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल मंच पर हैं । इसके अलावा गांधी मैदान में कांग्रेस की आयोजित रैली में मंच पर मीरा कुमार, शरद यादव, पूर्व सीएम जीतन राम मांझी, मुकेश सहनी, सीपीआई के राज्य सचिव सत्यनारायण सहित अन्य नेता पहले से ही मौजूद हैं ।
मोकामा के निर्दलीय विधायक अनंत सिंह भी समथकों के साथ मौजूद हैं। रैली के माध्यम से कांग्रेस के साथ विपक्षी महागठबंधन का शक्ति प्रदर्शन हो रहा है। रैली को लेकर गांधी मैदान में समर्थकों की बड़ी संख्या में भीड़ जुटी है। कांग्रेस ने दावा किया है कि रैली में पांच लाख से अधिक लोग जुटे हैं।
लेकिन मैदान में जिलों से आये कार्यकर्ता के लिए बनायी गयी बैरिकेडिंग पीछे से खाली ही रही। कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने भाजपा पर निशाना साधते हुए देश से सांप्रदायिक शक्तियों को हटाने का आह्वान करते हुए कहा है कि राहुल गांधी का नेतृत्व ही देश को बचा सकता है। रैली को देखते हुए गांधी मैदान के चारों ओर सभी गेटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं । सीसीटीवी से चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखी जा रही है। (हि.स.)।