नई दिल्ली, (media saheb) भारत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अरुणाचल प्रदेश की यात्रा पर चीन की आपत्ति को खारिज करते हुए कहा कि यह प्रदेश भारत का अटूट अंग है और वहां भारतीय नेता समय-समय पर यात्रा करते रहते हैं।
चीन के विदेश मंत्रालय के वक्तव्य पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अटूट और अभिन्न अंग है तथा इस सम्बन्ध में चीनी पक्ष को अनेक बार बताया जा चुका है। उल्लेखनीय है कि मोदी ने शनिवार को अरुणाचल प्रदेश में ईटानगर में कई विकास परियोजनाओं का शुभारम्भ करने के बाद एक जनसभा सम्बोधित किया था।
मोदी की इस यात्रा के कुछ घंटे बाद ही चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने कहा कि चीन अरुणाचल प्रदेश को भारत का हिस्सा नहीं मानता। चीन के अनुसार इस क्षेत्र में मोदी की यात्रा से भारत-चीन सीमा विवाद में बिगाड़ पैदा होगा।(हिंस)।