मुंबई, (mediasaheb.com) बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने कोरोना (#Coronavirus ) संकट के समय देशभर में करीब 18 ऑक्सीजन प्लांट लगवाने का निर्णय लिया है।
कोरोना की दूसरी लहर में भी सोनू सूद जरूरतमंद लोगों की मदद में लगे हुये हैं। सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर एक और घोषणा की है। सोनू सूद ने बताया है कि वह देशभर में करीब 15 से 18 ऑक्सीजन प्लांट लगवाएंगे। इसकी शुरूआत वह कुरनूल और नेल्लोर, आंध्र प्रदेश, मैंगलोर, कर्नाटक से कर रहे हैं। सोनू ने बताया कि तमिलनाडु, पंजाब, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्यप्रदेश और कई अन्य राज्यों में संयंत्र स्थापित किए जाने हैं।
गौरतलब है कि सोनू के मन में यह विचार CORONA की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की कमी से हुए मौत के कारण आया। मुसीबत के वक्त मुफ्त में मिलने वाली ऑक्सीजन के लिए हमें पैसे खर्च करने पड़े। उन्होंने वीडियो में कहा कि जहां भी गरीबों का मुफ्त इलाज चल रहा हो उन अस्पताल में इन प्लांट्स को स्थापित करने का प्रयास करें। क्या पता आपके हाथों में किसी की जान बचाना लिखा हो।(the states. news)
Previous Articleकैट सी.जी. चैप्टर द्वारा प्रदेश के व्यापारियों को भारत ई मार्केट पोर्टल पर अपनी दुकान खोलने हेतु बेबीनार हुई
Next Article छत्तीसगढ़ में मिले 1034 नए संक्रमित मरीज,14 की मौत