बार्सिलोना, (mediasaheb.com) स्पेनिश लीग के 27वें दौर के मुकाबले में शनिवार
देर रात मौजूदा चैम्पियन एफसी बार्सिलोना ने रायो वालेकानो को 3-1 से शिकस्त दी।
इस
मुकाबले में बार्सिलोना ने शुरुआत से ही गेंद पर अधिक नियंत्रण रखा और अपना
स्वाभाविक खेल खेला। हालांकि, पहला गोल मेहमान टीम ने किया। मैच के 24वें मिनट में मेजबान टीम के हाफ
में स्ट्राइकर राउल डे टॉमस को गेंद मिली। उन्होंने गेंद पर बेहतरीन नियंत्रण रखा
और डिफेंडर को छकाते हुए 18 गज के बॉक्स के बाहर से गोल करते हुए अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया। मैच के 38वें मिनट में दाएं विंग पर
बार्सिलोना को फ्री-किक मिली और डिफेंडर जेरार्ड पीके ने बॉक्स के अंदर से हेडर के
जरिए गोल करते हुए अपनी टीम को बराबरी दिला दी।
मैच के 51वें मिनट में मेजबान टीम को पेनाल्टी मिली और मेसी ने उसे गोल में बदलने में कोई गलती नहीं की। इस सीजन लीग में मेसी का 25 मैचों में यह 26वां गोल है। वह गोल करने के मामले में शीर्ष पर काबिज हैं। स्ट्राइकर लुइस सुआरेज 17 गोल के साथ दूसरे पायदान पर मौजूद हैं।
उल्लेखनीय है कि इस जीत के बाद तालिका में पहले स्थान पर काबिज बार्सिलोना के 63 अंकों हो गए हैं जबकि रोया की टीम 23 अंकों के साथ 19वें पायदान पर मौजूद हैं।(हि.स.)।