जम्मू ( mediasaheb.com) | जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना ने गुरूवार को संघर्षविराम का उल्लंघन कर अकारण ( #_Causeless )गोलाबारी की।
रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंदर आनंद ने यहां बताया कि पाकिस्तानी सेना ने आज सुबह करीब सवा 7 बजे पुंछ जिले के मनकोटे सेक्टर में नियंत्रण रेखा ( #_Line_of_control ) पर मोर्टारों और छोटे हथियारों से गोलीबारी।
उन्हाेंने बताया कि भारतीय सेना भी इसका करारा जवाब दे रही है। भारतीय पक्ष को किसी तरह के नुकसान की अभी तक कोई रिपोर्ट नहीं है। गौरतलब है कि 17 दिसंबर को सुंदरबनी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना की गोलाबारी में सेना का एक जवान शहीद हो गया था।(वार्ता)
Previous Articleपॉलिटिक्स में नहीं आना चाहते बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार
Next Article लाल किले के आसपास निषेधाज्ञा, कईं मेट्रो स्टेशन बंद