काठमांडू, (mediasaheb.com) नेपाल के वित्त मंत्री डॉ युबा राज खटिवाडा ने उम्मीद जताई है कि भारत (#india ) रिफाइंड पाम ऑयल के आयात पर लगी रोक के फैसले पर पुनर्विचार करेगा।
शनिवार को मीडिया (#media ) के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि हमें नहीं पता कि हमारे पड़ोसी देशों ने क्यों पाम ऑयल पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके पीछे कुछ और तरह की राजनीति भी हो सकती है। हमें उम्मीद है कि भारत अपने इस निर्णय पर फिर से विचार करेगा। हम इसकी राजनायिक स्तर पर चर्चा कर रहे हैं। अगर संभव हुआ तो राजनीतिक स्तर पर भी इस मुद्दे पर विचार करेंगे।
उन्होंने कहा कि नेपाल पाम ऑयल का 25 प्रतिशत निर्यात भारत को करता है। अगर इस फैसले पर पुनर्विचार नहीं किया गया तो इससे हमारे उद्योग बुरी तरह से प्रभावित होंगे। दोनों देशों ने इस व्यापारिक घाटे को कम करने पर सहमति जताई है। हम उम्मीद करते है कि भारत फिर से अपने इस निर्णय पर विचार करेगा।
दोनों देशों के व्यापारिक संबंधों पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि नेपाल -भारत (#Nepal_india ) प्रमुख सहयोगी हैं।साथ ही हमारी विकास और समृद्धि का मुख्य स्त्रोत भी है। भारत (#india ) के साथ हमारा दो तिहाई से अधिक व्यापार होता है। भारत की अर्थव्यवस्था में गिरावट का नेपाली अर्थव्यवस्था पर भी असर पड़ रहा है। हम चाहते हैं कि भारत (#india ) की अर्थव्यवस्था में तेजी से सुधार हो ताकि हमारे देश को भी इसका फायदा मिल सके। (हि.स.)।