ऐतिहासिक क्षण प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को बधाई- विक्रम उसेंडी
रायपुर(mediasaheb.com) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा ) (#BJP ) प्रदेशाध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने नागरिकता संशोधन विधेयक (2019) के राज्यसभा में भी पारित होने पर प्रसन्नता व्यक्त की है। श्री उसेंडी ने कहा कि यह विधेयक वास्तव में पड़ोसी देशों के अल्पसंख्यकों को न्याय देने में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने दशकों से पंथ के नाम पर चल रहे अन्याय को खत्म करने इस ऐतिहासिक कदम उठाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (#PM Narendra Modi ) एवं गृह मंत्री श्री अमित शाह (#Amit Shah ) को बधाई देते हुए हार्दिक अभिनंदन प्रेषित किया है।
अब शरणार्थी भाइयों का सम्मानपूर्वक जीवन होगा- रमन सिंह
भाजपा (#BJP ) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने नागरिकता संशोधन बिल के राज्यसभा में भी पास होने पर प्रसन्नता जताई और कहा कि शरणार्थी के तौर पर रह रहे हिन्दु, सिख, जैन, बौद्ध, इसाई, पारसी भारत के नागरिक बन जाएंगे और अपना जीवन सम्मान पूर्वक जी सकेंगे। आज का बिल भारत की प्राचीन मान्यता वसुधैव कुटुबंकम की अवधारणा को प्रतिपादित करता है। उन्होंने कहा कि बहुत समय से आवश्यकता थी कि शरणार्थी भाईयों को सम्मानपूर्वक जीवन मिले जिसे प्रधानमंत्री व गृहमंत्री ने पूरा किया।
शरणार्थियों के जीवन में नया सबेरा- सरोज पाण्डेय
भारतीय जनता पार्टी (#BJP ) की राष्ट्रीय महामंत्री सरोज पाण्डेय ने नागरिकता संशोधन बिल के पास होने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि भारत की सीमा से लगे इस्तामिक देशों में प्रताडि़त अल्पसंख्यक खासकर जो भारत में वर्षों से रह रहे हैं, आज का दिन उनके लिए नई सुबह के समान है। भाजपा ने शरणार्थियों से किया वादा पूर्ण किया इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह को साधुवाद।