नारायणपुर, (mediasaheb.com) नक्सलियों ने बुधवार की शाम एक बस को रोककर यात्रियों को उतारा और उनमें से एक को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं बाकी यात्रियों को पैदल जाने को कह दिया। इसके बाद बस को सड़क पर तिरछा खड़ा कर रास्ता रोक दिया। एएसपी अनिल सोनी ने घटना की पुष्टि की है। बताया जाता है कि बस नारायणपुर से ओरछा जा रही थी। घटना जिला मुख्यालय से 49 किमी दूर रायनार के पास हुई। बस के परिचालक मंशाराम ने बताया कि नक्सलियों ने बस को रोकर सभी यात्रियों को उतारा और भगा दिया।
इस दौरान एक यात्री को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। मंशाराम ने बताया कि सभी यात्री वहां से पैदल छोटेडोंगर तक आए। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अब तक मौके पर नहीं पहुंची है। बारिश और अंधेरा होने के कारण पुलिस घटनास्थल तक पहुंचने में पूरी सतर्कता बरत रही है, क्योंकि आसपास नक्सलियों के छिपे होने का अंदेशा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान गोपनीय सैनिक दयालु के तौर पर की जा रही है। इस घटना की नारायणपुर एएसपी ने पुष्टि की है वहीं डीआईजी पी सुंदरराज ने घटना की जांच के लिए दल को भेजा है। यह भी जानकारी मिली है कि क्षेत्र में मेले का माहौल है और नक्सलियों की आवाजाही बढ़ी हुई है। (हि.स.)।