नई दिल्ली, (media saheb.com) देश में कोरोना संक्रमण (#Corona_virus) के नये मामलों के घटते-बढ़ते क्रम में पिछले 24 घंटे में दैनिक मामले 12,689 दर्ज किए गए वहीं राहत की बात यह रही महामारी को मात देने वालों की संख्या में नए मामलों की अपेक्षा बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
इस बीच देश में अब तक 20 लाख 29 हजार 419 लोगों को कोविड-19 के टीके लगाये जा चुके हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 12,689 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की संख्या एक करोड़ छह लाख 89 हजार से अधिक हो गयी है। राहत की बात यह रही कि इस दौरान 13,320 मरीज स्वस्थ हुए जिसके साथ कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या एक करोड़ तीन लाख 59 हजार 305 हो गयी। सक्रिय मामले 768 कम होकर 1,76,498 रह गये हैं । इसी अवधि में 137 मरीजों की मौत हो गयी और मृतकों का आंकड़ा एक लाख 53 हजार 724 हो गया है।
देश में रिकवरी दर बढ़कर 96.91 प्रतिशत हो गयी है और सक्रिय मामलों की दर घटकर 1.65 फीसदी रह गयी है जबकि मृत्युदर अभी 1.44 प्रतिशत है।
केरल में पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक 984 सक्रिय मामले बढ़े हैं और सबसे अधिक 5290 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। राज्य में सक्रिय मामले अब 71,843
रह गये हैं, वहीं कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा बढ़कर 8.24 लाख हो गया है जबकि 19 और मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या 3643 हो गयी है। सक्रिय मामलों में केरल अभी पहले स्थान पर है।
महाराष्ट्र में इस दौरान 252 सक्रिय मामले बढ़े हैं जिससे कुल सक्रिय मामले 45,041 हो गये हैं। वहीं 2106 मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद करीब 19.17 लाख हो गयी है जबकि 47 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 50,862 हो गया है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी सक्रिय मामलों में निरंतर कमी आ रही है और अब इनकी संख्या 1626 रह गयी है। वहीं सात और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 10,820 हो गयी है। दिल्ली में अब तक 6.21
लाख से अधिक मरीज कोरोनामुक्त हुए हैं।(वार्ता)
(the states. news)
Monday, February 17
Breaking News
- हिंदवी स्वराज का उद्घोष करती फिल्म छावा…
- छत्तीसगढ़ के सभी कृष्ण भक्तों में हर्ष की लहर
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दिव्यांगजनों के सामूहिक विवाह समारोह में नवविवाहित जोड़ों को दिया आशीर्वाद
- मुख्यमंत्री ने श्रीमद्भागवत कथा में किया श्रीकृष्ण-सुदामा प्रसंग का श्रवण
- महाकुंभ जा रहे श्रद्धालु हादसे का शिकार
- शिक्षण संस्थानों को व्यवस्थित बनाना सरकार की जिम्मेदारी : कन्हैया कुमार
- रायपुर से मीनल चौबे की ऐतिहासिक जीत
- ड्रोन्स असेंबल करने में नहीं, सभी पुर्जे बनाने पर महारत ज़रूरी : राहुल गांधी
- ट्रम्प ने ब्रिक्स देशों पर सौ प्रतिशत शुल्क लगाने की धमकी दी
- ट्रम्प ने मोदी के साथ वार्ता में शुल्क कम करने की भारत की घोषणा का किया स्वागत