रायपुर (media saheb.com)दिनांक 19 फरवरी , मंगलवार को छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती को प्रदेश कुनबी समाज महासंगठन , छत्तीसगढ़ रायपुर के द्वारा *देशभक्ति सद्भावना बाईक रैली* निकालकर मनाया जायेगा । इस दिन महासंगठन के समाजबन्धुजन बड़ी संख्या मे अनुपम-गार्डन मे दोपहर दो बजे एकत्रित होकर वहां पर पुलवामा मे शहीद वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित कर देशभक्ति के नारों ऐवं शिवाजी महाराज के जयकारे लगाते हुए समता कॉलोनी से होते हुए अग्रसेन चौक व वहां से तेलघानी नाका से गुढ़ियारी ओव्हरब्रिज से केनाल रोड होते हुए भारतमाता चौक से आगे बढ़ते हुए अंतिम गंतव्य स्थान – गोंदवारा (अनुग्रह रेसीडेंसी के पीछे )रायपुर , मे शिवाजी महाराज क़े प्रति आस्था – उदबोधन प्रगट कर , प्रदेश कुनबी समाज महासंगठन उक्त बाईक – रैली का विधिवत समापन समय 4 बजे करेगा । रैली हेतु विधिवत अनुमती महासंगठन ने प्राप्त कर ली है ।उपरोक्त जानकारी प्रदेश कुनबी समाज महासंगठन , छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट कृष्ण कुमार ब्राम्हणकर व अमित डोये ने दी ।
छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर देशभक्ति सद्भावना बाईक रैली निकालकर मनाया जायेगा
By mediasaheb