रेलवे ट्रैक खाली करने के दिये निर्देश
कोटा, (media saheb.com) राजस्थान में पांच प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर गुर्जर आंदोलनकारियों का आंदोलन पांचवे दिन मंगलवार को भी जारी रहा। गुर्जर आंदोलन का असर रेलवे के साथ साथ सड़क मार्ग पर भी देखा जा रहा है। सवाई माधोपुर के डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर ने गुर्जर नेता किरोड़ी सिंह बैंसला को रेलवे ट्रैक से हटने के लिए नोटिस भी जारी किया है। राजस्थान में आरक्षण की मांग लेकर गुर्जर समाज लगातार आंदोलनरत है। अपने हक की लड़ाई लड़ रहा गुर्जर समाज किरोड़ीलाल बैंसला के नेतृत्व में पांचवी बार रेलवे ट्रेक पर उतारा है।
गुर्जर नेता दिल्ली-मुंबई रेल मार्ग पर पटरियों पर बैठे हैं। जिससे कई प्रमुख ट्रेन रद्द कर दी गई हैं या उनके मार्ग में बदलाव किया गया है। राज्य में कई सड़क मार्ग भी बंद हैं। रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए मंगलवार को गाड़ी संख्या 13240 पटना एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12478 जामनगर से वेष्णो देवी माता कटरा एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12963 हजरत निजामुद्दीन-उदयपुर एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 13237 पटना कोटा एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 19573 ओखा जयपुर एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 19574 जयपुर ओखा एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 19020 देहरादून बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12416 नई दिल्ली इंदौर एक्सप्रेस गाडियों को रद्द किया है।
वही मार्ग प्रवर्तित गाड़ियों में गाड़ी संख्या 12432 निजामुद्दीन तिरुआनंतपुरम एक्सप्रेस को बीना-सतहिरादरानगर-नागदा, गाड़ी संख्या 12918 निजामुद्दीन अहमदाबाद एक्सप्रेस को रेवाड़ी पालनपुर स्टेशन, गाड़ी संख्या 12952 नई दिल्ली मुम्बई सेंट्रल एक्सप्रेस को बिना-नागदा, गाड़ी संख्या 12954 हजरत निजामुद्दीन मुम्बई सेंट्रल एक्सप्रेस का रूट बदलकर बिना-नागदा, गाड़ी संख्या 12432 निजामुद्दीन तिरुआनंतपुरम एक्सप्रेस का रूट परिवर्तित करते हुए बीना-भोपाल-खंडवा-कल्याण-पनवेल किया गया तथा गाड़ी संख्या 09575 इलाहाबाद ओखा एक्सप्रेस दिनांक 12.2.2019 को रद्द थी अब वो अपने परिवर्तित मार्ग इलाहाबाद-मानिकपुर-कटनी-मुड़वारा-रुठियाई -कोटा नागदा होकर जाएगी ।
वहीं 13 फरवरी को जाने वाली गाड़ी संख्या 19574 जयपुर ओखा एक्सप्रेस व 14 फरवरी चलने वाली गाड़ी संख्या 19040 मुजफ्फर बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है। रेलवे के साथ साथ सड़क मार्ग पर भी गुर्जर आंदोलन का असर पड़ रहा है। आन्दोलन के चलते राजधानी जयपुर से सवाईमाधोपुर, टोंक, करोली समेत कई इलाकों के लिए रोडवेज बस नहीं चल रही है। हि.स.