गरियाबंद, (mediasaheb.com) छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में वन्य प्राणियों के छह तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि छत्तीगढ़ और ओडिशा प्रदेश में लगातार हो रहे वन्य प्राणियों के शिकार और इसके खाल बेचने के मामले में वाइल्डलाइफ क्राईम कट्रोल ब्यूरो जबलपुर और वन विभाग की संयुक्त कार्रवाई में चार नग तेंदुए व एक नग शेर के खाल सहित 6 तस्करों को कल गिरफ्तार किया गया है|(वार्ता) (the states. news)
Previous Articleसुकमा में 3 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया
Next Article Covaccine को मान्यता देने के लिए इटली से बात