भोपाल (mediasaheb.com), नए साल के अवसर पर करुणाधाम आश्रम में माता महालक्ष्मी के दर्शन के लिए भारी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे। साथ ही माता महालक्ष्मी का विशेष श्रृंगार कर सुंदरकांड तथा पौधरोपण कार्यक्रम और महाआरती का आयोजन किया गया। भक्तगणों के लिए आश्रम प्रांगण में खाने के स्टॉल को भी लगाया गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने आश्रम में माता महालक्ष्मी, विघ्नहर्ता श्री गणेश और संकट मोचन हनुमान जी के दर्शन किए।
Previous Articleसंगीत साधनासे ईश्वर दर्शन प्रो.डॉ. विश्वनाथ कराड की राय
Next Article छत्तीसगढ़ सरकार और सामूहिक प्रयास संघर्ष का प्रतिफल