जयपुर, (mediasaheb.com) किंग्स एकादश पंजाब के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने सोमवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 47 गेंदों पर 79 रनों की बेहतरीन पारी खेल इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) में इतिहास रच दिया है। वह आईपीएल में सबसे तेज चार हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
राजस्थान के खिलाफ मैच से पहले गेल के नाम 3994 रन थे और उन्होंने मैच में उतरने के बाद छह रन बनाते ही आईपीएल में सबसे तेज 4000 रन पूरे कर लिए। गेल ने मैच में 47 गेंदों पर आठ चौकों और चार छक्कों की मदद से 79 रन बनाए। गेल ने 112 पारियों में 4000 रन पूरे किए हैं। गेल से पहले आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर ने 114 पारियों में अपने चार हजार रन पूरे किए थे।
इसके बाद नंबर आता है भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का। कोहली ने 128 पारियों में चार हजार रन पूरे किए हैं, जबकि सुरेश रैना और गौतम गंभीर ने 140-140 पारियों में अपने 4000 रन पूरे किए थे।(हि.स.)।