नई दिल्ली ( mediasaheb.com) | नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ भीम आर्मी के शुक्रवार को जामा मस्जिद से लेकर जंतर-मंतर तक मार्च निकालने के आह्वान के मद्देनजर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए एहतियातन तीन मेट्रो स्टेशनों पर आवाजाही बंद रखी गयी है।
दिल्ली मेट्रो के अनुसार जामिया मिलिया इस्लामिया, जसोला विहार और शाहीन बाग मेट्रो स्टेशन आज बंद रहेंगे। इन स्टेशनों पर ट्रेनें भी नहीं रुकेंगी।
भीम आर्मी के नेता चंद्रशेखर ने ‘चलो जामा मस्जिद’ ( #_chalo_jaama_masjid ) का नारा दिया है और जामिया के छात्रों ने भीम आर्मी को अपना समर्थन दिया है। जामिया नगर इलाके के शाहीन बाग में प्रदर्शन को देखते हुए यातायात पुलिस ने नोएडा जाने वाले मथुरा रोड से कालिंदी कुंज मार्ग को बंद रखा है। उन्होंने नोएडा जाने के लिए आश्रम और महारानी बाग की ओर से जाने की सलाह दी है। पिछले कई दिनों से मथुरा रोड से कालिंदी कुंज मार्ग बंद है।
गौरतलब है कि गुरुवार को प्रदर्शन के चलते दिल्ली के 20 स्टेशनों को बंद किया गया था। इसके साथ ही कुछ घंटों के लिए कुछ इलाकों में मोबाइल सेवाएं भी बंद कर दी गई थी। जामिया मिलिया इस्लामिया, जसोला विहार, शाहीन बाग, मुनिरका, लालकिला, जामा मस्जिद कश्मीरी गेट, चांदनी चौक, विश्वविद्यालय, बाराखंबा रोड, पटेल चौक, लोक कल्याण मार्ग, केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन, वसंत विहार, मंडी हाउस, आईटीओ, राजीव चौक, प्रगति मैदान और खान मार्केट मेट्रो स्टेशन को कल बंद रखा गया था। (वार्ता) #Jamia Millia Islamia, #Jasola Vihar, #Shaheen Bagh, #Munirka, #Lal Qila, #Jama Masjid Kashmiri Gate, #Chandni Chowk, #University, #Barakhamba Road, #Patel Chowk,# Lok Kalyan Marg, #Central Secretariat, #Udyog Bhawan, #Vasant Vihar, #Mandi House, #ITO, #Rajiv Chowk #Pragati Maidan #Mines Market