रायपुर, (media saheb.com) छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने एक अहम फैसले में मुंगेली जिला प्रभारी, बिलासपुर शहर तथा बिलासपुर ग्रामीण के जिला प्रभारियों को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया है। मुंगेली जिला प्रभारी वाणी राव के स्थान पर उत्तम वासुदेव तथा बिलासपुर शहर के लिए मंजू सिंह एवं बिलासपुर ग्रामीण हेतु पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन को आगामी आदेश तक जिला प्रभारी नियुक्त किया गया है। प्रदेश महामंत्री शैलेश नितिन त्रिवेदी ने गुरुवार बताया कि कांग्रेस कमेटी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया के निर्देश पर यह फैसला लिया गया है। जानकारी के मुताबिक पुनिया के निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यह फैसला जारी किया है। हालांकि पार्टी सूत्र से मिली जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ में जहां एक तरफ कांग्रेस में लोकसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं वहीं दूसरी तरफ टिकटों को लेकर आपसी खिंचतान भी चल रही है।
जिला प्रभारियों को अचानक से हटाया जाना इसी का नतीजा है। भीतरी कलह का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि यह फैसला ऐसे समय में लिया गया है, जब 23 तारीख को बिलासपुर में संकल्प बैठक आयोजित है। वहीं दूसरी तरफ, बूथ प्रबंधन सहित लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं का संकल्प शिविर 23 फरवरी को चार विधानसभा और 24 फरवरी को छह विधानसभाओं में होने वाला है। कांग्रेस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, 23 फरवरी को बस्तर लोकसभा के जगदलपुर व चित्रकोट विधानसभा में तथा जांजगीर-चांपा लोकसभा के बिलाईगढ़ और कसडोल विधानसभा क्षेत्रों में संकल्प शिविर होंगे। जबकि 24 फरवरी को बस्तर लोकसभा के अंतर्गत दंतेवाड़ा और बीजापुर विधानसभा क्षेत्र, कांकेर लोकसभा के अंतर्गत सिहावा विधानसभा क्षेत्र, महासमुंद लोकसभा में आने वाला कुरूद विधानसभा तथा रायपुर लोकसभा के बलौदाबाजार व भाटापारा विधानसभा क्षेत्र में संकल्प शिविर होने वाले हैं। (हि.स.)।