मुंबई (mediasaheb.com) बॉलीवुड के माचो मैन ऋतिक रौशन वर्ष 2019 के सबसे सेक्सी ( #sexy )एशियाई पुरुष बन गये हैं।
ऋतिक ने वर्ष 2019 में सुपर 30 ( #Super 30 ) और वॉर ( #WAR )जैसी सुपरहिट फिल्में देने के साथ एक और रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है। वह सेक्सिएस्ट एशियन मेल ऑफ 2019 भी बन गये हैं। लंदन में जारी हुए इस पोल के आंकड़ों में ऋतिक ने ये खिताब जीता है। ब्रिटिश न्यूज वीकली ईस्टर्न आई ( #British News Weekly Eastern Eye )ने ऋतिक को अपने सेक्सिएस्ट एशियन मेल की सूची में TOP पर जगह दी है। ऋतिक ने यह स्थान दुनिया भर में हुई वोटिंग के बाद हासिल किया है।
उन्होंने कहा, “मैं सभी का शुक्रिया करना चाहता हूं जिन्होंने मेरे लिए वोट किया। मैं किसी को भी उसके लुक से जज नहीं करता इसलिए मैंने खुद के भी लुक पर कभी ध्यान नहीं दिया है। मुझे किसी भी इंसान की यात्रा, कहानी आकर्षित करती है।” (वार्ता)
Previous Articleनीति दरें यथावत, ब्याज सस्ता होने की उम्मीद हुयी कम
Next Article रणबीर-दीपिका की जोड़ी फिर मचायेगी धमाल