रायपुर, (media
saheb.com) छत्तीसगढ़
शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा विभिन्न प्राकृतिक आपदा पीड़ितों को
जिला कलेक्टर के माध्यम से आर्थिक अनुदान सहायता स्वीकृत की जाती है। ऐसे ही 9 प्रकरणों में 36 लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई
है।
राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधानों के
अनुसार कोरिया जिले की तहसील खड़गंवा के ग्राम सोंस की रजमन बाई की पानी में डूबने
से, ग्राम मेंड्रा के रामसिंह की अकाशीय बिजली गिरने से और ग्राम
मंगोरा की रीना की मृत्यु सर्प दंश से हो जाने के कारण मृतकों के पीड़ित परिजनों को
चार-चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत गई है। तहसील सोनहत के ग्राम कैलाशपुर
के ब्रजकुमार की अकाशीय बिजली गिरने, नवटोला की सुन्दरवती और ग्राम नरवाही के सोमार साय, तहसील बैकुण्ठपुर के जगतपुर गांव के बुदनू
और केल्हारी के कछौड़गांव के अरविंद सिंह की मृत्यु सर्पदंश से होने के कारण मृतकों
के पीड़ित परिजनों को चार-चार लाख रूपए की आर्थिक् सहायता स्वीकृत की गई है। इसी
तरह से गरियाबंद जिले की छुरा तहसील के ग्राम छत्तरपुर के परसूराम साहू की पानी
पानी में डूबने से मृत्यु होने के कारण मृतक के परिजनों को चार लाख रूपए की आर्थिक
सहायता स्वीकृत की गई है।For English News : the states.news
Previous Articleग्रामीण अर्थव्यवस्था के स्वावलंबन के लिए सहकारिता आंदोलन को मजबूत बनाने की जरूरत : भूपेश बघेल
Next Article अरपा भैंसाझार बैराज से छोड़ा गया पानी